Swati Maliwal Case In Hindi: आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सदस्य और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. ये घटना कहीं और नहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास में घटित होना बताई जा रही है और मारपीट के आरोप लगे हैं केजरीवाल के खास उनके PA, बिभव कुमार पर. इस घटना को लेकर अब बवाल मचा हुआ है. इस घटना को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कार्रवाई की बात कही है. NCW ने ट्वीट करते हुए कहा कि-स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हॉउस में कथित मारपीट की गई है. इस मामले में आयोग दिल्ली पुलिस ने न्याय की मांग करता है.
Swati Maliwal Controversy: DCP नार्थ दिल्ली मनोज कुमार मीणा ने PTI को दिए इंटरव्यू में बताया कि हमें 13 मई की सुबह 9:30 बजे CM हॉउस से एक महिला का कॉल आया, उस महिला ने खुद को स्वाति मालीवाल बताते हुए कहा कि उसके साथ मारपीट हुई है. इसके बाद स्वाति मालीवाल खुद दिल्ली सिविल लाइन थाने पहुंची, लेकिन कोई कम्प्लेन उन्होंने दर्ज नहीं करवाई। बताया गया कि जब स्वाति मालीवाल सिविल थाने थाने पहुंची तो उन्हें एक फोन कॉल आया और वे चली गईं.
इस घटना के बाद लोग अरविंद केजरीवल पर आरोप लगा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सीएम हॉउस में सीएम के खास बिभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की है तो यह जरूर केजरीवाल के कहने पर ही किया होगा। ऐसी खबरें आ रही हैं कि आम आदमी पार्टी स्वाति मालीवाल को राज्य सभा से इस्तीफा देने का दवाब बना रही थी, अरविंद केजरीवाल अपने वकील अभिषेक सिंघवी को राज्यसभा सांसद बनाना चाहते थे लेकिन स्वाति ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया , खबरें ऐसी भी हैं कि स्वाति मालीवाल बीजेपी ज्वाइन करने वालीं थी. जब वे 13 मई की सुबह सीएम हॉउस में अरविंद केजरीवाल से मिलने के लिए गईं लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया. इसी दौरान मुख्य मंत्री के सहयोगी विभव कुमार से उनकी बहस हो गई और विभव ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट कर दी.
दिल्ली सिविल लाइन पुलिस से लौटने के बाद स्वाति मालीवाल का कोई पता नहीं चला है. न ही उन्होंने इस घटना को लेकर कोई बयान दिया है. लेकिन स्वाति के साथ हुई कथित मारपीट को राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान में लिया है और दिल्ली पुलिस से एक्शन लेने की डिमांड की गई है.
बात करें विभव कुमार की तो इन्हे अरविंद केजरीवाल का भरोसेमंद सहयोगी कहा जाता है. साल 2000 में विभव मनीष सिसोदिया के NGO में काम करते थे. इसी साल मार्च में विजिलेंस डिपार्टमेंट ने विभव कुमार को CM के PA पद से बर्खास्त किया था लेकिन इसके बाद भी वे सीएम के खासमखास बने रहे. खैर स्वाति मालीवाल केस को लेकर बीजेपी, आप पर हमलावर हैं. इस मामले में आम आदमी पार्टी चुप्पी साधे हुए है और स्वाति का कोई पता नहीं चला है. इस खबर से जुडी जानकारी हम आपतक पहुंचाने का काम करते रहेंगे। इस घटना पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट कर जरूर बताएं