Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद स्वामी मालवील ने अपने पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दी है। अरविंद केजरीवाल के निष्पक्ष जांच के बयान पर मालवील ने प्रतिक्रिया दी। वे लोग हर दिन मेरे सीसीटीवी फुटेज वीडियो को छेड़छाड़ कर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डालते हैं।
Swati Maliwal assault case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने 23 मई गुरुवार को कहा कि अगर किसी को उनकी राज्यसभा सीट चाहिए होती तो भी वह स्वेच्छा से सीट दे देतीं। स्वाति मालीवाल ने कहा कि परंतु वे अब चाहे दुनिया की कोई भी ताकत लगा ले। लेकिन मैं अपनी पद इस्तीफा नहीं दूंगी। मुझे हर रोज इस्तीफा देने की दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी।
Swati Maliwal assault case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि पुलिस स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कर रही है। उनके इस बयान पर आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि उन्होंने अदालत के बाहर ट्रायल कर दिया और मुझे दोषी करार दे दिया है। मेरे खिलाफ आम आदमी पार्टी पूरी तरह से दोषी कर देने में लगी है। सीएम केजरीवाल कैसे कह सकते हैं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच हो रही है। ये लोग हर दिन छेड़छाड़ किए गए कुछ सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं। पार्टी के लोग कभी कहते हैं मैं भाजपा की एजेंट हूं। कभी कहते हैं यह पार्टी की चरित्र का हनन कर रही है। मुझे हर रोज धमकाते हैं। मुझे बताइए कि ऐसे में कैसे स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होगी?
अपने साथ हुए मारपीट घटना पर शिकायत दर्ज में देरी पर स्वाति मालीवाल ने अपनी रुख स्पष्ट की। स्वाति कहा कि मुझे कहा गया कि अगर तुम शिकायत दर्ज कराई तो पार्टी तुम्हें भाजपा की एजेंट करार देगी। मारपीट के बाद जब मैं थाने पहुंची तो SHO के समाने बहुत रो रही थी। जब मैं अपनी फोन देखी तो कई मीडिया के कॉल आया था। मैं इस घटना को राजनीतिकरण नहीं करना चाहती थी। पार्टी के कई बड़े नेता मेरे घर पर आए और कहा कि पार्टी बड़ी कार्रवाई करेगी।
स्वाति मालीवाल ने कहा कि घटना के अगले दिन पार्टी अध्यक्ष संजय सिंह (Sanjay Singh)मेरे घर आए थे। संजय सिंह ने विभव से भी बात की। फिर उन्होंने स्वीकार किया कि मेरे (स्वाति मालीवाल) साथ मारपीट हुई और अरविंद जी संज्ञान ले रहे हैं। लेकिन अगले दिन कुछ ऐसा नहीं हुआ, ना ही पार्टी ने कोई कार्रवाई की।
इसे भी देखें-Bihar Lok Sabha Elections : बिहार में CM योगी बोले – ‘लालू आरक्षण मुसलमान को देंगे’, EC ने दी चेतावनी