Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल का बदसलूकी मामला एक वीडियो के वायरल होने के बाद फिर से चर्चाओं में हैं. बतराय जा रहा है कि इस वीडियो को 13 मई को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है. जिसमे सीएम आवास के अंदर स्वाति मुख्यमंत्री के सिक्योरिटी पर्सनल्स के साथ बहस करते हुए नज़र आ रही हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद आप सांसद का तीखा बयां भी सामने आया है. वहीँ, स्वाति का कहना है कि आम आदमी पार्टी ये सब स्वांग बस खुद को बचाने के लिए रच रही है.
बता दें, इस वीडियो की अभी कोई भी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है पर इसे लेकर तमान प्रतिक्रियाऐं सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहीं हैं. प्रतिक्रिया देते हुए आप के एक सांसद ने साफ़ तौर पर कह दिया है कि हम इस लड़ाई को आगे लेजाने के लिए तैयार हैं.
स्वाति ने दी प्रतिक्रिया
वहीँ, स्वाति ने भी वीडियो के वायरल होने पर ट्ववीट कर अपनी प्रतिक्रया दी है. उन्होंने बिना किसी का लिए हुए लिखा कि हर बार की तरह इस बार भी राजनीति के इस हिटमैन ने खुट को बचाने की मुहीम शुरू कर दी है. बिना सन्दर्भ वाली आधी वीडियो चलाके और फिर अपने लोगों से ट्वीट करा के इसे लगता है, ये अपराध को अंजाम देने के बाद भी खुद को बचा लेगा।
Also read: कोर्ट में अभी भी जारी है केजरीवाल की बेल का खेल
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनता है भला? घर के अंदर की और CCTV की फूटगे की जांच की जाए तो सच सबके सामने होगा. अपने गुस्से को जाहिर करते हुए स्वाति ने लिखा, “तुझे जिस हद तक गिरना है गिर जा. भगवान् सब देख रहा है. एक न एक दिन सच सबके सामने होगा.”
रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और वीडियो की जांच करवा राशि है जिसके बाद ही इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि की जा सकेगी. जानकारी के मुताबिक़ पुलिस यह भी पता कर रही है कि वीडियो किसने बनाया है. साथ ही सीएम हाउस के एन्ट्रीह गेट के रजिस्टर की भी जांच होनी है.
visit our YouTube channel: Shabd Sanchi