बयान दर्ज कराने तीस हजारी कोर्ट में स्वाति मालीवाल

swati maliwal case -

दिल्ली पुलिस हमले के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों की जांच करने और उनके बयान दर्ज करने के लिए शुक्रवार 17 मई को मुख्यमंत्री के घर जा सकती है। पुलिस ने उस कंपनी से भी मदद लेगी जिसने केजरीवाल के घर पर सीसीटीवी लगाए हैं।

आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के केस में अब सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. इस मामले में स्वाति मालीवाल मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराने तीस हजारी कोर्ट पहुंच गई हैं। सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उनका बयान रिकॉर्ड किया जाएगा। इससे पहले गुरुवार 16 मई की रात लगभग 11 बजे दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल को लेकर AIIMS पहुंची थी। जहां उनका मेडिकल हुआ था।

दिल्ली पुलिस हमले के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों की जांच करने और उनके बयान दर्ज करने के लिए शुक्रवार 17 मई को मुख्यमंत्री के घर जा सकती है। पुलिस ने उस कंपनी से भी मदद लेगी जिसने केजरीवाल के घर पर सीसीटीवी लगाए हैं। केजरीवाल के घर के बाहर आठ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। घटना से जुड़े सभी फुटेज की पुलिस जांच करेगी।
वहीं, मारपीट के आरोपी और सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के घर सिविल लाइन्स थाने की एक टीम को भेजा गया। हालांकि, वे अभी पंजाब में हैं, उनके दिल्ली लौटते ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी। उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए गुरुवार 16 मई की सुबह समन भेजा था। बिभव को आज आयोग के सामने पेश होना है। यह घटना 13 मई को हुई थी, इसके 3 दिन बाद गुरुवार 16 मई की सुबह दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति के घर पहुंची और उनका बयान दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने 509 (अभद्र कमेंट करने), 506 (जान से मारने की धमकी), 354 ( छेड़छाड़), 323 (मारपीट) के तहत मामला दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *