सीने और पेट में लातें मारी, घसीटा, थप्पड़ जड़े, कपड़े फाड़े, स्वाती मालीवाल ने पुलिस को सब बता दिया

swati maliwal case -

विभव कुमार ने मुझे गालियां दीं, मुझे नीच कहा. फिर जोर-जोर से मुझे लगातार थप्पड़ मारे, मैं मदद के लिए चिल्ला रही थी, रो रही थी, दर्द से तड़प रही थी लेकिन वो मुझसे मारता रहा. उसने मुझे जमीन में गिरा दिया, घसीटा, मेरी शर्ट ऊपर की तरफ सरका दी, मेरे कपड़ों की बटनें खुल गईं. उसने मेरे सिर को टेबल में पटका, फिर मेरे सीने में, पेट में कई बार लातें मारी। मुझे पीरियड्स थे और वो मेरे पेल्विस एरिया में अटैक करता जा रहा था. उसने कहा तुझे ऐसी जगह गढ़वा देंगे किसी को पता नहीं चलेगा। ये बयान राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को दिया है. ये उसी घटना का बयान है जिसे अखिलेश यादव जरूरी नहीं समझते और अरविंद केजरीवाल सवाल सुनते ही माइक खिसका देते हैं. ये घटना एक राज्यसभा सांसद के साथ दिल्ली सीएम बंगले में, सीएम के एक निष्काषित PA द्वारा अंजाम दी गई है. और उस आरोपी की हैसियत का अंदाजा लगाइये एक महिला राज्य सभा सांसद की बेहरमी से पिटाई करने के बाद वो अबतक पकड़ा नहीं गया है.

स्वातिमालिवाल के साथ केजरीवाल के घर में हुई इस घटना के तीन दिन बाद दिल्ली पुलिस 16 मई को मालीवाल के घर उनका बयान लेने पहुंची इसक बाद देर रात उन्हें मेडिकल के लिए दिल्ली एम्स ले जाया गया. मेडकिल के बाद पुलिस ने आरोपी और केजरीवाल के खास आदमी वैभव कुमार को नोटिस भेजा, पुलिस अगले दिन आरोपी के घर गई लेकिन विभव वहां से नदारत था. खबर है कि आरोपी मुंबई भाग गया है. इस मामले की जांच करने के लिए दिल्ली पुलिस ने 10 टीमें बनाई हैं जो CCTV फुटेज खंगालने से लेकर आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने में लगी हुई हैं. इस बीच महिला आयोग का भी बयान सामने आया है. आयोग ने कहा है कि अगर इस मारपीट की घटना में केजरीवाल का नाम सामने आता है तो उनपर भी कार्रवाई होगी।

शुक्रवार को स्वाति मालिवाल कोर्ट में अपना बयान देने गईं. उनका वीडियो सामने आ रहा है जिसे देखकर साफ़ पता चलता है कि वो अभी भी तकलीफ में हैं.

13 मई को हुई घटना के बाद का भी इस वीडियो सामने आया है. ये दृश्य सीएम बंगले हैं. इस वीडियो में स्वाति मालीवाल सोफे पर बैठी हुई हैं और केजरवाल के सिक्योरिटी गार्ड्स उन्हें बाहर जाने के लिए कह रहे हैं. जाहिर है ये वीडियो आधा है. क्योंकि CCTV में तो पूरी घटना रिकॉर्ड हुई होगी। और दिल्ली पुलिस इसी काम में जुटी हुई है.

अपने साथ हुई इस वारदात के बाद स्वाति मालीवाल ने दो ट्वीट किए. एक पुलिस को बयान देने के बाद और दूसरा CCTV फुटेज सामने आने के बाद.

स्वाति ने पहला ट्वीट करते हुए लिखा – मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा हुआ, मैंने पुलिस को स्टेटमेंट दे दिया है. जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की उनका धन्यवाद् करती हूँ और जिन्होंने मेरा चरित हनन करने की कोशिश की, ये बोला की मैं दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही, भगवान उनको खुश रखे. देश में अहम चुनाव चल रहे हैं, स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है. और बीजेपी से गुजारिश है इस घटना पर राजनीति न करें।

इसके बाद 17 मई को स्वाति ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा- हर बार की तरह इस बार भी राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशे शुरू कर दी हैं, अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधी बिना संदर्भ की वीडियो चला के इसको लगता है इस अपराध को अंजाम देकर बच जाएगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है क्या? घर के अंदर और कैमरे की CCTV फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने आ जाएगा। जिस हद तक गिर सकता है गिर जा… सच्चाई दुनिया के सामने आएगी।

समझ से परे बात ये है कि स्वाति राजनितिक हिटमैन किसे कह रही हैं? क्योंकि आरोपी विभव कोई पॉलिटिशियन नहीं है. और स्वाति ने अबतक अपने सोशल अकाउंट में केजरीवाल की फोटो लगाई हुई है. तो ये राजनितिक हिटमैन कौन हो सकता है? खैर इस घटना से अरविंद केजरीवाल की बहुत किरकिरी हो रही है. ऐसे आरोप भी लग रहे हैं कि आरोपी वैभव ने उन्ही के कहने पर स्वाति को असॉल्ट किया है. इसी लिए तो केजरीवाल पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘स्वाति मालीवाल के सवाल’ पर सहम गए. इस बीच बीजेपी महिला विंग ने केजरीवाल के घर के बाहर खूब प्रदर्शन भी ककिया, महिलाऐं चूड़ियां लेकर केजरीवाल को देने के लिए पहुंची मगर वे घर पर थे ही नहीं। खैर इस मामले में अरविंद केजरीवाल की भूमिका की भी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है, इंतजार है तो बस आरोपी विभव कुमार के गिरफ्तार होने का और पूरी घटना का CCTV सामने आने का. वैसे इस केस को लेकर आप क्या सोचते हैं? मुख्य आरोपी कौन है सिर्फ विभव कुमार क्या कोई और? हमें कमेंट कर जरूर बताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *