Site icon SHABD SANCHI

Swati Maliwal case : दिल्ली पुलिस ने दर्ज नहीं किए केजरीवाल के माता-पिता के बयान 

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार विभव को लेकर दिल्ली पुलिस मुंबई से वापस आ गई है। अब कोर्ट में दिल्ली पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग कर रही है। गुरुवार को इस मामले में दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के माता-पिता (Arvind Kejriwal’s parents wont be questioned) से पूछताछ करने आ रही थी। मगर अब दिल्ली पुलिस ने बयान दिया है कि पूछताछ आज नहीं की जाएगी।

पुलिस ने आज नहीं लिए माता-पिता के बयान

आप राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal case) के साथ मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से आज पूछताछ करने वाली थी। इसको लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आज उनके माता-पिता का बयान दर्ज नहीं किया। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से मिली है। एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस आज गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी और उनके माता-पिता के बयान दर्ज करने के लिए उनके घर नहीं जाएगी।

Also Read : BJP Suspended Pawan Singh : पवन सिंह BJP से निष्कासित, काराकाट में बड़ी साजिश

चुनाव के बीच उलझाने की साजिश – आप (Swati Maliwal case)

दिल्ली पुलिस द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बूढ़े माता-पिता के बयान दर्ज करने को लेकर आप नेताओं में नाराजगी दिखी। आम आदमी पार्टी की नेता और मंत्री आतिशी ने इसे अरविंद केजरीवाल को परेशान करने के लिए भाजपा की साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा जानबूझकर चुनाव के बीच उन्हें उलझाना चाहती है। उन्होंने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाएं। उन्होंने कहा कि सीएम के बूढ़े माता-पिता की संलिप्तता पर सवाल उठाना गलत है।

9 दिन बाद दिल्ली सीएम ने तोड़ी चुप्पी

वहीं, स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड़ के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal breaks silence on Swati Maliwal assault case) ने 9 दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने पीटीआई से कहा कि जिस दिन स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और छेड़छाड़ हुई, उस दिन वह आवास पर ही मौजूद थे, लेकिन घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली पुलिस को इस मामले में दोनों पक्ष की निष्पक्षता से जांच करनी चाहिए।

Also Read : Prashant Kishor : “मोदी तीसरी बार PM बने तो पेट्रोल-डीजल व LPG के दाम बढ़ेंगे” प्रशांत किशोर

Swati Maliwal case : अरविन्द केजरीवाल का बयान

अरविन्द केजरीवाल ने कहा, “घटना वाले दिन मैं आवास पर था, लेकिन घटनास्थल पर नहीं। मैं उम्मीद करता हूं कि निष्पक्ष जांच होगी। न्याय होना चाहिए। घटना को लेकर दो पहलू हैं। पुलिस को दोनों की निष्पक्ष तरीके से जांच करनी चाहिए।”

स्मृति ईरानी ने CM की चुप्पी पर उठाया था सवाल

गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल केस (Swati Maliwal case) को लेकर भाजपा नेता अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर लगातार सवाल उठा रहे थे। भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने भी पार्टी की ओर से पूछा था कि मुख्यमंत्री के आवास पर अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में स्वाति मालीवाल को कैसे पीटा गया? इस मामले में अब तक दिल्ली के सीएम ने कुछ भी स्पष्ट क्यों नहीं कहा है। इस पर अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है कि इस मामले के दो पहलू हैं और दोनों ही पहलुओं की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।

Exit mobile version