आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है। राजनीती में कुछ नया हो और राजनेता चुप बैठे रहें ऐसा पॉसिबल ही नहीं है। आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाए जाने पर राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के इस फैसले को दिल्ली के लिए दुखद बताया है। स्वाति मालीवाल का आरोप है कि आतिशी के परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की लड़ाई लड़ी थी।
स्वाति मालीवाल ने X पर पोस्ट कर कहा ;
”आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है, जिनके माता-पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाएं लिखी। उनके हिसाब से अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था और उसको राजनितिक साज़िश के तहत फसाया गया था।” मालीवाल ने आगे लिखा की- ”वैसे तो आतिशी मर्लेना सिर्फ डमी सीएम हैं, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करे।”मालीवाल ने इस पोस्ट के साथ आतिशी के माता पिता की तस्वीरों और दया याचिका की तस्वीरों को भी शेयर किया।
कुछ ही देर बाद मालीवाल ने एक और ट्वीट कर लिखा की ;
”दिल्ली की सांसद होने के नातें दिल्ली और देश की आवाज़ उठाना मेरी जिम्मेदारी है। मेरी दिल्ली आतंकी अफजल प्रेमी के हाथों में आजाये और मैं चुप बैठ जाऊं ऐसा हरगिज नहीं होगा। मेरे खिलाफ जो मर्ज़ी बोलो आतंकी अफ़ज़ल के रिश्ते पर बोलना होगा।”
आपको बता दें की मालीवाल के जैसा ही आरोप आतिशी को लेकर पर बीजेपी नेताओं ने भी लगाना शुरू कर दिया है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अपने एक्स अकॉउंट पर आतिशी को नक्सली कम्युनिस्ट बतात्ते हुए एक लिखा की ;
”आतिशी के परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी रुकवाने की कोशिश की थी। नक्सली मानसिकता को बैकडोर से दिल्ली पर थोपने का पाप केजरीवाल कर रहे हैं।”
इसके अलावा पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी आतिशी पर कुछ स्वाति मालीवाल जैसे ही आरोप लगाएं हैं। भाजपा नेताओं और स्वाति मालीवाल के मिले जुले एक जैसे बयान पर आम आदमी पार्टी ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मालीवाल से स्तीफे की मांग कर ली है।
इस बात पर आप नेता दिलीप पांडेय ने कहा की- ‘स्वाति मालीवाल ऐसी इंसान हैं जो राज्यसभा जाने के लिए टिकट आम आदमी पार्टी से लेती हैं और प्रतिक्रिया देने के लिए स्क्रिप्ट भाजपा से लेती हैं थोड़ी लज्जा हो तो राज्यसभा पद से इस्तीफ़ा दे दे और भाजपा से राज्यसभा का टिकट मांगे।’
बता दें की स्वाति की तरफ से आम आदमी पार्टी के नेताओ पर लगाने वाले आरोप कोई नए नहीं हैं आतिशी के पहले उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की भी कुछ दिन पहले आलोचना की थी। वो खुद आम आदमी पार्टी की राज्यसभा संसद हैं और मालीवाल उसी पार्टी की होते हुए अपनी ही पार्टी के नेताओं की पोल पट्टी खोलने से बिलकुल नहीं चूकतीं हैं।
मालीवाल की इसी बात से आप के नेता तो दूर आम जनता भी कहती है की अगर मालीवाल को इतनी ही दिक्कत है तो वो आम आदमी पार्टी से ही राज्यसभा संसद क्यों हैं वो पार्टी ही क्यों नहीं छोड़ देतीं हैं?