MUMBAI: हाल ही में एक्टर विक्की कौशल की फिल्म छावा (CHHAVA) 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में महाराज संभाजी के किरदार के लिए विक्की कौशल की हर तरफ जमकर तारीफ हो रही है। तो वहीं फिल्म को लेकर विवाद भी कम नहीं है। फिल्म के एक सीन पर दर्शकों की बेहद भावुक हुए।
फिल्म देख इमोशनल हुए लोग
फिल्म में मुगलों को महाराज संभाजी महाराज पर अत्याचार करते हुए दिखाया गया था। जिसे देखकर लोग इमोशनल हो गए थे और मुगलों के खिलाफ उनका खून खौल रहा था। लेकिन फिल्म को मिल रहे कमेंट्स पर स्वरा भास्कर ने ऐसा कमेंट कर दिया जिससे वह एक बार फिर मुसीबत में फंस गई हैं। इंटरनेट यूजर्स ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया है।
ये भी पढ़ें- संजू बाबा के साथ HOLLYWOOD में इंट्री कर रहे हैं भाईजान? लीक हुई तस्वीरें!
क्या लिखा SWARA BHASKAR ने
स्वरा भास्कर (SWARA BHASKAR) ने उन पर लिखा, “एक ऐसा समाज जो भगदड़ और व्यवस्था का अभाव झेल रहा है और भयानक मौतों के बाद लाशों को बुलडोजर से उठाए जाने का दृश्य देख रहा है। ऐसे में लोग काल्पनिक फिल्म में 500 साल पहले हिंदुओं पर हुए अत्याचार से भी ज्यादा गुस्से में हैं, ऐसे समाज की मन और आत्मा मरी हुई है।”
CHHAVA की बुराई पर क्या बोले यूजर्स
अब जैसे ही स्वरा भास्कर का यह ट्वीट वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने उनकी जमकर आलोचना करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, एक परिवर्तित महिला इसलिए परेशान है। क्योंकि एक फिल्म (CHHAVA) में ताज महल और मुगल-ए-आजम जैसी काल्पनिक काल्पनिक प्रेम कहानियों की जगह कट्टर मुगलों का असली इतिहास दिखाया गया है। साबित करें कि सलीम और अनारकली की कहानी वास्तविक है और औरंगजेब ने संभाजी पर अत्याचार नहीं किया था।
क्यों खास है CHHAVA फिल्म
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित, छावा एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है। फिल्म (CHHAVA) की कहानी मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी महाराज के सबसे बड़े बेटे मराठा राजा संभाजी के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल की जगह रश्मिका मंदाना भी हैं। फिल्म में रश्मिका महारानी येसुबाई की भूमिका निभा रही हैं और अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं। इसे शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा से लिया गया है।