Site icon SHABD SANCHI

Paris Olympics 2024: भारत को मिला तीसरा मेडल

SWANIL KUSALE

SWANIL KUSALE

Paris Olympics 2024: भारत को मिला तीसरा मेडलस्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया है. पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट में मेडल जीता है.

Swapnil Kusale won the bronze medal: पेरिस ओलंपिक में बुधवार 1 अगस्त को भारत को तीसरा मेडल मिला है. 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन की मेंस कैटेगरी में शूटर स्वनिल कुसाले (Swanil Kusale) ने ब्रॉन्ज मैडल जीता। स्वप्निल के कुल 451.4 अंक हासिल किए हैं. ख़ास बात यह है कि इस बार ओलंपिक में अब तक तीनों मेडल शूटिंग इवेंट्स में ही मिले हैं. स्वप्निल कुसाले साल 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन 3 इवेंट्स में गोल्ड जीत चुके हैं. उन्होंने 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे शूटर्स को हराया है.

Who is Swapnil Kusale: स्वप्निल ने शूटिंग की मेंस 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया है. पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट में मेडल जीता है.

मेडल जीतने पर स्वप्निल ने कहा कि मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है कि मैं देश के लिए मेडल जीता। फाइनल के दौरान काफी नर्वस था, धड़कने तेज हो गई थीं. स्वप्निल महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे थे. स्वप्निल 2012 से इंटरनेशनल शूटिंग इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं. ओलंपिक में पहली डेब्यू उन्होंने 2024 में किया है. पहले ही ओलंपिक में स्वप्निल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. स्वप्निल के रोल मॉडल क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं. धोनी की तरह स्वप्निल भी सेंट्रल रेलवे में टिकट कलेक्टर का काम करते हैं. उनके पिता और भाई शिक्षक हैं और मां सरपंच हैं.

पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई

Exit mobile version