Swamp formed under the railway overpass near Rewa railway station.: रीवा शहर के रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे अप्लाईओवर के नीचे की स्थिति बेहद जर्जर और खतरनाक हो चुकी है। यहां सड़क पर लगातार बह रहे नाली के गंदे पानी और टूटी पाइपलाइन से निकलते पानी के कारण पूरी जगह दलदल में तब्दील हो गई है। इस दलदल भरी सड़क पर बाइक सवारों और पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिसलन के कारण लगभग रोजाना ही लोग स्लिप होकर गिर रहे हैं और चोटिल हो रहे हैं। कई बार तो छोटे-मोटे हादसे भी हो चुके हैं।
यह रास्ता न केवल आम लोगों के लिए, बल्कि सीक्रेट हार्ट स्कूल के बच्चों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि स्कूल के बच्चे इसी रास्ते से गुजरते हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन जाने-आने वाली ऑटो रिक्शा भी इसी मार्ग से होकर जाती हैं।स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसी स्थिति में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो सकते हैं या जान भी जा सकती है।
लोगों की एकमात्र मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या पर ध्यान दे और यहां कंक्रीट सड़क का निर्माण कराए, साथ ही टूटी पाइपलाइनों और नाली की व्यवस्था को ठीक करवाए, ताकि लोगों को इस रोजमर्रा की परेशानी और खतरे से निजात मिल सके।स्थानीय लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि इस संवेदनशील स्थान पर शीघ्र कार्रवाई की जाए, क्योंकि इंतजार लंबा होने पर कोई बड़ा दुर्घटना घट सकती है।
