Swami Prasad Maurya : उत्तर प्रदेश की सियासत में रक नया विवाद शुरू हो गया है। विवादों से नाता रखने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ पर फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सीएम योगी के रिश्तेदारों व जानने वालों को अपराधी कहा। स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी वार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफियाओं ने कानून व्यवस्था का मजाक बनाए हुए हैं।
‘सीएम की बिरादरी के सात खून माफ’ (Swami Prasad Maurya)
बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजनीति में स्वामी प्रसाद मौर्य ने माहौल गर्म कर दिया। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी पर तंज कस दिया। उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था का माफिया और अपराधियों ने मजाक बना रखा है। मुख्यमंत्री की बिरादरी का कोई भी अपराधी चाहे जितना बड़ा अपराध कर डाले, उसके सात खून माफ हो जाते हैं।
दिवंगत छात्रा के घर पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य
मंगलवार को स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) दिवंगत छात्रा के घर पहुंचे थे। जहां उन्होंने मृतिका के परिजनों को भरोसा दिलाया कि वह उन्हें न्याय दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वालों को कड़ी सजा दिलाएंगे। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिवंगत छात्रा के घर से निकलते समय कहा कि भाजपा के लोग वोट के लिए दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों को अपना बताती है, लेकिन सत्ता में आने के बाद इन लोगों को अपना दुश्मन मानती है।
Also Read : Haryana Vidhan Sabha Election 2024 : हरियाणा में आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार, अब डोर-टू-डोर अभियान
जाति के आधार पर काम कर रही सरकार (Swami Prasad Maurya)
स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि प्रदेश में भाजपा सरकार जाति के आधार पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कैंडल मार्च में शामिल लोगों पर भी जाति व धर्म के आधार पर की। उन्होंने कहा कि वह उच्चाधिकारियों से बात करेंगे कि योगी पुलिस फरार आरोपित की जल्द गिरफ्तारी करे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की पुलिस पर भी आरोप लगाएं। उन्होंने कहा कि खागा कोतवाली प्रभारी व अपराध निरीक्षक दोषियों को बचाने में संलिप्त हैं।
भाजपा नेता ने की परिजनों से मुलाकात
मंगलवार को ही प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के भतीजे रवि मौर्य और भाजपा जिलाध्यक्ष कौशांबी धर्मराज मौर्य भी दिवंगत छात्रा के घर पहुंचे थे। रवि मौर्य और धर्मराज मौर्य ने किशुनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दिवंगत छात्रा के घर पर परिजनों से मुलाकात की। रवि मौर्य और धर्मराज मौर्य ने परिजनों को भरोसा जताया कि घटना के दोषियों को सजा दिलाने में परिवार की हर संभव मदद करेंगे।
Also Read : CM Atishi on LG : सीएम अतिशी बोली ‘दिल्ली और लद्दाख में खत्म होगा एलजी का राज’