Site icon SHABD SANCHI

स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 32 छात्राओं से यौन उत्पीड़न का आरोप! फरार

Swami Chaitanyananda Saraswati accused of sexually harassing 32 girl students: दिल्ली के वसंत कुंज के एक आश्रम के प्रमुख स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती (Swami Chaitanyananda Saraswati), जिन्हें पार्थ सारथी (Parth Sarthy) के नाम से भी जाना जाता है, पर 32 महिला छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है। श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट (Shri Sharda Institute of Indian Management) के मैनेजमेंट कमिटी मेंबर चैतन्यानंद पर अश्लील मैसेज भेजने, अपशब्दों का इस्तेमाल करने और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का इल्जाम है।

पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी फरार हैं शक है कि वो आगरा के अपने घर में छिपे हैं। तीन महिला फैकल्टी मेंबर्स पर भी दबाव डालने का आरोप है। ये मामला तब सुर्खियों में आया जब श्री शृंगेरी मठ (Shri Shringeri Math) ने चैतन्यानंद को पद से हटा दिया।

ये मामला दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट से जुड़ा है, जहां EWS कोटा के तहत पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कर रही 32 छात्राओं को स्कॉलरशिप मिली हुई थी। आरोप है कि चैतन्यानंद ने छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजे, गाली-गलौज की और उनकी सहमति के बिना शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। तीन महिला टीचर्स ने कथित तौर पर छात्राओं पर दबाव डाला कि वो चैतन्यानंद की बात मानें।

पुलिस जांच में एक वॉल्वो कार बेसमेंट से बरामद हुई, जिसका नंबर प्लेट फर्जी डिप्लोमैटिक था। कार जब्त कर ली गई है। क्राइम सीन और आरोपी के ठिकानों से हार्ड डिस्क और वीडियो रिकॉर्डर बरामद हुए, जिन्हें फॉरेंसिक के लिए भेजा गया। इंस्टीट्यूट के CCTV फुटेज भी चेक हो रहे हैं। 32 में से 17 छात्राओं ने पुलिस को स्टेटमेंट दिए हैं, जो मामले को मजबूत बनाते हैं।

पुराने कंट्रोवर्सी से घिरे स्वामी

स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती का पास्ट कंट्रोवर्सी से भरा पड़ा है। 2009 में दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में फ्रॉड और यौन उत्पीड़न के चार्ज लगे थे। 2016 में वसंत कुंज में फिर से सेक्शुअल हैरासमेंट की शिकायत दर्ज हुई। 9 अगस्त 2025 को श्री शृंगेरी मठ ने उन्हें डायरेक्टर पद से हटा दिया और सभी संबंध तोड़ लिए। मठ के एडमिनिस्ट्रेटर पी.ए. मुरली (P.A. Murali) ने 4 अगस्त 2025 को शिकायत दर्ज कराई।

मठ का बयान: “स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती अवैध और गलत कामों में शामिल रहे हैं। इसकी वजह से पीठ ने उनसे सभी संबंध तोड़ लिए हैं। पीठ ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती द्वारा किए गए गलत कामों के संबंध में अधिकारियों के सामने शिकायत भी दर्ज कराई है।”

फरारी का पीछा, रेड्स और जांच

4 अगस्त को मुरली की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया। तीन महिला फैकल्टी से पूछताछ हुई है। चैतन्यानंद फरार हैं, पुलिस को शक है कि वो आगरा में हैं वहां सर्च ऑपरेशन चल रहा है। क्राइम ब्रांच ने रेड्स मारीं और सबूत इकट्ठा किए। पुलिस का कहना है कि अरेस्ट जल्द होगा, और फैकल्टी का रोल क्लियर होगा।

Exit mobile version