Site icon SHABD SANCHI

SUPREME COURT ने दी SUVAS को लाने अनुमति

न्यायिक कार्यवाही के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने क्षेत्रीय भाषाओं के लिए AI ट्रान्सलेशन टूल को पेश किया गया। केंद्रिय मंत्री और कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने गुरुवार को कहा कि, सुप्रिम कोर्ट ने क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए आर्टिफीशीयल इंटेलिजेंस (AI) से प्रशिक्षित मशीन (TRAINED MACHINE) को तैनात किया है।

SUVAS 11 भाषाओं में अनुवाद करने की क्षमता रखता है। सुवास को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एण्ड इन्फार्मेशन टेक्नालजी के तहत के सहयोग से विक्सित किया गया है।

क्या है SUVAS?

SUVAS एक सुप्रीम कोर्ट द्वारा डेवलप्ड एक सॉफ्टवेयर है। जिसका पुरा नाम एसयूवीएएस(सुप्रीमकोर्ट विधिक अनुवाद सॉफ्टवेयर) है। सुवास को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एण्ड इन्फार्मेशन टेक्नालजी के तहत के सहयोग से विक्सित किया गया है। सुवास को विषेश रुप से न्यायिक डोमेन के लिए बनाया गया है।

AI के फिचर्स

कानून मंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल ने लोगों को उनकी क्षेत्रीय भाषा में न्याय प्रदान करने कि बात पर भाजपा नेता हरनाथ सिंह यादव के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि इस समय सुवास कि क्षमता अंग्रेज न्यायिक दस्तावेजों और ऑर्डर्स या निर्णयों को 11क्षेत्रिय भाषाओं में अनुवाद करने कि क्षमता है।

Exit mobile version