Suspicious death of woman in Singrauli: सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र के धोहनी सड़क जंगल में रविवार देर रात रिया राय की संदिग्ध मौत हो गई। जबकि पति दिलीप जायसवाल को मामूली चोट आई है। दोनों इंदौर से बुलेट पर सिंगरौली जा रहे थे। दिलीप ने इसे हादसा बताया, लेकिन रिया के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस को रिया के गले पर दबाव और नाखून के निशान मिले, जिससे मामला संदिग्ध है।
रिया और दिलीप का 2019 से प्रेम संबंध था। रिया ने दिलीप पर रेप का केस दर्ज कराया था, फिर कोर्ट मैरिज की। परिजनों का दावा है कि दिलीप रिया को प्रताड़ित करता था। रिया की मां और भाई ने हत्या की साजिश का आरोप लगाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की, जिसमें पोस्टमार्टम और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल शामिल है।घटना से इलाके में तनाव है। परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग की है।