रीवा में दो बच्चों की मां की संदिग्ध मौत, हत्या का आरोप

Rewa

Suspicious death of mother of two children in Rewa: रीवा जिले की लालगांव पुलिस चौकी क्षेत्र के भौखरी गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका फूल देवी के भाई ने बताया कि उनकी बहन कई वर्षों से सनी के साथ भौखरी में पति-पत्नी के रूप में रह रही थी और उनके दो बच्चे हैं।

शुरू में सब ठीक था, लेकिन बाद में सनी लगातार फूल के साथ मारपीट करने लगा। सनी ने दहेज के लिए बहन को प्रताड़ित किया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि दो महीने पहले भी सनी ने फूल को मारकर कुएं में फेंक दिया था, जिसे गांव वालों ने बचाया था। मायके वालों ने शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की प्रारंभिक रिपोर्ट में जहर खाने से मौत का उल्लेख है। तहसीलदार द्वारा पंचनामा और थाने से प्राथमिक जांच की जाएगी। मायके वालों ने एफआईआर दर्ज कर इंसाफ की मांग की है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *