Suspicious death of 12th class student in Rewa body found in well: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सिरमौर थाना क्षेत्र के ग्राम टाटा बदराव में 17 वर्षीय छात्रा पूर्णिमा द्विवेदी का शव मामा के घर के पास स्थित कुएं में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पूर्णिमा कक्षा 12वीं की छात्रा थी और मूल रूप से ग्राम गढ़वा थाना चोरहटा की निवासी थी।
जानकारी के अनुसार, पूर्णिमा 22 दिसंबर को अपने मामा के घर गई थी। मंगलवार शाम करीब 6 बजे वह घर से बाहर निकली, उसके बाद लापता हो गई। देर रात परिजनों को कुएं में गिरने की सूचना मिली। बुधवार सुबह पुलिस और परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से निकाला। शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतका के भाई ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्णिमा मामा के घर के बगल में रहने वाले राहुल मिश्रा नाम के युवक से संपर्क में थी। शाम 6 बजे पूर्णिमा ने घर पर आखिरी फोन किया था, उसके बाद कुछ अनहोनी हुई होगी। आरोपी युवक फिलहाल गांव से फरार है।पुलिस ने मामला मर्ग के रूप में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारण का पता चलेगा। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि प्रारंभिक जांच में डूबने की बात सामने आ रही है। मामले की गहन जांच जारी है।
