Site icon SHABD SANCHI

Sushant singh rajput: मुंबई हाई कोर्ट में फिर से सुनवाई हुई शुरू

Sushant Singh Rajput Death Trial

Sushant Singh Rajput Death Trial

Sushant Singh Rajput Death Trial: के मामले में एक बार फिर से हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू होने वाली है । बता दें 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर सामने आई थी परंतु इसे आत्महत्या साबित करने वाले सबूतों की कमी के चलते परिवार जनों ने दावा किया की यह हत्या का मामला है। हालांकि मामले की जांच शुरू की गई सकती जिसके चलते उस समय कई सारी गिरफ्तारियां भी हुई थी परंतु गुनहगार का पता नहीं चल पाया।

Sushant Singh Rajput Death Trial

Sushant Singh Rajput: आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी की याचिका

कब 5 वर्ष बाद एक बार फिर से इसी मामले में अब मुंबई हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू होने जा रही है। सुशांत सिंह के पिता के. के. राजपूत ने इस बार उम्मीद जताई है कि उनके पुत्र को जरूर न्याय मिलेगा। बता दें, इस बार मुंबई हाई कोर्ट में नई याचिका पर सुनवाई की जाने वाली है जहां सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील ने सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की मृत्यु के मामले में आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी की मांग की है।

जी हां, आदित्य ठाकरे का नाम सुशांत सिंह और दिशा सालियान के मामले में कई बार आ चुका है। माना जा रहा है कि दोनों ही केस में आदित्य ठाकरे का नाम आने की वजह से उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जाने वाली है जिसके लिए जल्द ही मुम्बई हाई कोर्ट निर्णय भी पारित कर देगा।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें दिशा सालीयान, सुशांत सिंह की पूर्व मैनेजर थी। सुशांत की मृत्यु के कुछ समय पश्चात ही दिशा सालियान की भी मौत की खबर सामने आई थी। इन दोनों ही मामलों में आदित्य ठाकरे का नाम भी सामने आया था । उस दौरान तत्कालीन गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले की जांच को आगे बढ़वाया था । परंतु इन सारे मुद्दों का कोई निष्कर्ष ना निकल सका। इसके पश्चात राशिद खान ने मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर की और उन्होंने शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने का आग्रह भी किया है।

Sushant Singh Rajput: पिता को हैं इस फैसले से कई उम्मीदें

मुंबई हाई कोर्ट में शुरू होने वाली इस सुनवाई से Sushant singh rajput के पिता और उनके परिवार जनों को काफी उम्मीदें हैं। उनका मानना है कि अब जल्द ही सुशांत सिंह की मौत के कारण से पर्दा उठ जाएगा और जल्द ही CBI भी अपनी फाइनल रिपोर्ट हाई कोर्ट को सौंप देगी। कुल मिलाकर सुशांत सिंह राजपूत के परिवारजन काफी लंबे समय से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं और दोषी का चेहरा देखना चाहते हैं अब देखना यह होगा कि मुंबई हाई कोर्ट इस पूरे मामले में क्या निर्णय लेती है।

Exit mobile version