T20 World Cup 2024 के सुपर 8 मैच में अफगानिस्तान के कप्तान ने भारत के खिलाफ तीन बड़े विकेट लिए. लेकिन सूर्यकुमार यादव से निपटना उनके लिए भी आसान नहीं था. सूर्या ने राशिद की गेंद पर स्वीप के जरिए खूब रन बटोरे. इस पिटाई से परेशान राशिद मैच के दौरान सूर्या से गुजारिश करते नजर आए.
गुरुवार 20 जून को राशिद ने सबसे पहले ऋषभ पंत को LBW किया. और फिर विराट कोहली को कैच आउट करा दिया. लेकिन इसके बाद आए सूर्या ने राशिद को सामान्य गेंदबाज की तरह खेलना शुरू कर दिया.ICC द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि कैसे राशिद सूर्या से रहम की अपील कर रहे हैं.
वीडियो से ऐसा लग रहा है कि ये ग्यारहवें ओवर के बाद का है. सूर्या ने राशिद के ओवर में स्वीप के जरिए एक चौका और एक छक्का लगाया था. और फिर दोनों खिलाड़ी बात करते नजर आते हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में कमेंटेटर्स की आवाजें सुनाई दे रही हैं. रवि शास्त्री कहते हैं,
‘स्वीप मारना बंद करो.’
शास्त्री का सूर्य कि ओर से जवाब
मेरी गलती नहीं है.
मैच की बात करें तो सूर्या इस मैच में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे। उन्होंने महज 28 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली. इसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल थे. हार्दिक पंड्या ने 24 गेंदों में 32 रन बनाए. वहीं ऋषभ पंत ने 11 गेंदों में 20 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने 24 रनों का योगदान दिया. टीम इंडिया ने निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट खोकर 181 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी और राशिद खान ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि नवीन उल हक ने एक विकेट लिया।
जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने अफगानी बल्लेबाजों को सांस लेने का मौका भी नहीं दिया. रहमानुल्लाह गुरबाज़ दूसरे ओवर में ही वापस लौट आए. उनका कैच जसप्रित बुमरा की गेंद पर पंत ने पकड़ा। चौथे ओवर में इब्राहिम जादरान सिर्फ आठ रन बनाकर वापस लौट गए. जबकि हजरतुल्लाह जजई के खाते में सिर्फ दो रन आए. पांचवें ओवर की पहली गेंद तक अफगानिस्तान ने तीन विकेट खो दिए थे.