Site icon SHABD SANCHI

Hero SURGE S32: सिर्फ 3 मिनट में थ्री-व्हीलर से टू-व्हीलर बनती है ये गाड़ी, डिटेल्स देखें

Hero SURGE S32: ट्व-व्हीलर्स के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी लंबे समय से अपने व्यवसाय के लिए कोई गाड़ी लेने की सोच रहे थे लेकिन कन्फ्यूज्ड थे कि टू-व्हीलर ले या थ्री-व्हीलर, तो ऐसे में अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने एक ऐसा इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च किया है, जो ट्व-इन-वन है. यानि कि यह व्हीकल थ्री-व्हीलर और टू-व्हीलर दोनों का काम करता है. आम शब्दों में बात करें तब इस थ्री-व्हीलर गाड़ी को ग्राहक टू-व्हीलर में बदल सकता है. बता दें कि कंपनी ने इस ट्व-इन-वन गाड़ी का नाम सर्ज S32 (SURGE S32) रखा है.

ऐसे में चलिए हम इच्छुक ग्राहकों को इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं.

सर्ज S32 थ्री-व्हीलर से टू-व्हीलर बनने में 3 मिनट लगता है

दरअसल, कंपनी ने सर्ज S32 ट्व-इन-वन मॉडल का कॉन्सेप्ट जयपुर में आयोजित हीरो वर्ल्ड 2024 में लॉन्च किया था. इस कांसेप्ट के तहत यह अपकमिंग गाड़ी थ्री-व्हीलर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर भी काम करेगी। बता दें कि चंद मिनटों में यह EV थ्री-व्हीलर में जुड़ जाता है. SURGE S32 सीरीज के इस मल्टी-पर्पस व्हीकल के अंदर ही इलेक्ट्रिक स्कूटर जुड़ा रहता है. ओवरऑल देखें तो यह पहले एक तीन पहियां कार्गो होती है, जिसका फ्रंट ट्व सीटर होता है. लेकिन इसे दो पहियां बनाने के लिए इसके बीच से स्कूटर बहार आता है और इसकी सिटिंग कैपेसिटी स्कूटर की सीट के समान हो जाती है.

हीरो द्वारा जानकारी के मुताबिक इस ट्व-इन-वन गाड़ी को थ्री-व्हीलर से टू-व्हीलर बनने में 3 मिनट का समय लगता है. साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि हीरो इस सीरीज के कुल 4 वैरिएंट S32 PV, S32 LD, S32 HD और S32 FB को पेश करेगी।

Exit mobile version