Site icon SHABD SANCHI

Israel-Iran War : सुप्रीम लीडर खामनेई की आई पहली प्रतिक्रिया, ईरान इजरायल पर नहीं करेगा जवाबी वार

Israel-Iran War : ईरान पर हमले के 24 घंटे से ज़्यादा समय बाद रविवार को सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली ख़ामेनेई का पहला बयान सामने आया। अपने बयान में ख़ामेनेई ने इसराइल पर फिर से हमला करने से परहेज़ किया है। आपको बता दें कि इसराइल द्वारा ईरान पर किए गए हमले के बाद ख़ामेनेई का यह पहला बयान है। अभी तक इसराइली हमले को लेकर उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी। आज सुबह ख़ामेनेई के गंभीर रूप से बीमार होने की ख़बर भी सामने आई है।

ईरान इसराइल पर जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा। Israel-Iran War

इस बीच, अली ख़ामेनेई ने इसराइली हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस सप्ताहांत ईरान पर किए गए इसराइली हमले को “न तो बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाना चाहिए और न ही कम करके आंका जाना चाहिए”। हालांकि, ख़ामेनेई ने इस हमले के बाद जवाबी कार्रवाई का आह्वान करने से परहेज़ किया। ख़ामेनेई की ये टिप्पणियाँ संकेत देती हैं कि ईरान इस हमले पर अपनी प्रतिक्रिया पर सावधानी से विचार कर रहा है। ईरान की सेना पहले ही कह चुकी है कि गाजा पट्टी या लेबनान में युद्धविराम इसराइल पर किसी भी जवाबी हमले से बेहतर है, लेकिन ईरानी अधिकारियों ने यह भी कहा है कि उन्हें जवाब देने का अधिकार है।

इजराइल की गलतफहमियां दूर होनी चाहिए। Israel-Iran War

खामेनेई ने कहा, “इजराइली शासन द्वारा दो रात पहले किए गए कुकृत्यों को न तो बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाना चाहिए और न ही कम करके आंका जाना चाहिए।” उन्होंने कहा, “इजराइली शासन की गलतफहमियां दूर होनी चाहिए। उन्हें ईरानी राष्ट्र और उसके युवाओं की ताकत और इच्छाशक्ति के बारे में समझाना जरूरी है।” खामेनेई ने कहा, “यह तय करना अधिकारियों का काम है कि वे ईरानी लोगों की इच्छाशक्ति और ताकत के बारे में इजरायली शासन को कैसे समझाएं और इस राष्ट्र के हितों को पूरा करने वाली कार्रवाई कैसे करें।”

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का भी कुछ महीने पहले निधन हो गया था।

आपको बता दें कि इसी साल मई में ईरान के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की भी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद से ही खामेनेई के उत्तराधिकारी को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं। अब खामेनेई के गंभीर रूप से बीमार होने की खबरों के बीच उनके बेटे के सर्वोच्च नेता के तौर पर उत्तराधिकारी बनने की संभावना है। आपको बता दें कि खामेनेई 1989 में रूहोल्लाह खुमैनी की मौत के बाद से ईरान के सर्वोच्च नेता के तौर पर काम कर रहे हैं। वह इस पद को पाने वाले पहले व्यक्ति हैं।

Read Also : Pakistan-China News : पाकिस्तान ने फिर मांगा पाकिस्तान से कर्ज़, क्या चीन करेगा पाकिस्तान का अनुरोध स्वीकार

Exit mobile version