Site icon SHABD SANCHI

हेमंत सोरेन की याचिका ख़ारिज, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से मना किया

hemant soren

hemant soren

चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। दो डिप्टी सीएम भी हो सकते हैं. सरकार को 10 दिन में बहुमत साबित करना होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफ़ा देने के करीब 26 घंटे के बाद 1 फरवरी की रात 11 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने चंपई सोरेन और आलमगीर आलम को राजभवन बुलाया और सरकार बनाने का न्योता दिया।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने गिरफ्तारी के खिलाफ सोरेन की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने उनसे कहा कि आपको पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि हम एक व्यक्ति को अनुमति देंगे तो सभी को देनी होगी। जांच एजेंसी ने सोरेन को 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया था.

झारखंड के 12वें मुख्य्मंत्री होंगे चंपई सोरेन

इसके अलावा चंपई सोरेन 2 फरवरी को 12:15 बजे झारखंड के 12वें मुख्य्मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। दो डिप्टी सीएम भी हो सकते हैं. सरकार को 10 दिन में बहुमत साबित करना होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफ़ा देने के करीब 26 घंटे के बाद 1 फरवरी की रात 11 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने चंपई सोरेन और आलमगीर आलम को राजभवन बुलाया और सरकार बनाने का न्योता दिया।

झारखंड में 23 साल में 11 बार सीएम बदले हैं

झारखंड में 23 साल में 11 बार सीएम बदले हैं. इनमें अर्जुन मुंडा अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) और शिबू सोरेन (Shibu Soren) तीन-तीन बार सीएम बने. रघुवर दास (Raghuvar Das) एकमात्र ऐसे सीएम रहे, जो पांच साल तक का कार्यकाल पूरा किया।

दो डिप्टी सीएम भी हो सकते हैं

चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे। दो डिप्टी सीएम भी हो सकते हैं. सरकार को 10 दिन में बहुमत साबित करना होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफ़ा देने के करीब 26 घंटे के बाद 1 फरवरी की रात 11 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) ने चंपई सोरेन और आलमगीर आलम को राजभवन बुलाया और सरकार बनाने का न्योता दिया। साथ ही चंपई को सीएम मनोनीत कर दिया। रात 11:15 बजे दोनों नेता राजभवन से बाहर आए.

2 फरवरी दोपहर 12:15 बजे शपथ लेंगे

चंपई ने कहा कि 2 फरवरी दोपहर 12:15 बजे शपथ लेंगे। दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने भी कहा कि चंपई सोरेन के साथ दो और मंत्रियों को भी शपथ दिलाने का कार्यक्रम तय किया गया है. महागठबंधन के विधायकों के प्रतिनिधिमंडल 1 फरवरी की शाम राजभवन से निकले और सभी विधायक सर्किट हाउस पहुंचे। यहां से हैदराबाद जाने के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन घने कोहरे की वजह से फ़्लाइट कैंसिल हो गई.

हेमंत सोरेन की रिमांड 1 फरवरी को नहीं मिली

ईडी को झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की रिमांड 1 फरवरी को नहीं मिली। कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है. कोर्ट आज रिमांड पर फैसला सुनाएगी। कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई होगी। 3 जजों की स्पेशल बेंच हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करेगी। भाजपा ने भी 2 फरवरी को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है.

Exit mobile version