Supreme Court On Rahul Gandhi China Land Occupation: सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया ने लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (LOP Rahul Gandhi) को जोरदार फटकार लगाई है. Supreme Court ने Rahul Gandhi को यह तक कह दिया कि अगर आप (राहुल गांधी) सच्चे भारतीय होते तो ऐसी बातें न कहते।
दरअसल ये मामला राहुल गांधी के एक विवादित और कुतार्किक बयान से जुड़ा है. 2022 में राहुल गांधी लद्दाख में एक रैली संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने दावा किया कि- चीन ने भारत की हजारों किमी जमीन कब्जे में ली है. उन्होंने कहा था कि चीन हमारे 4 हजार वर्ग किमी इलाके पर कब्जा करके बैठा है, लेकिन मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि हमारे विदेश सचिव (विक्रम मिस्री) चीनी राजदूत के साथ केक काट रहे थे। उन्होंने कहा था कि मुझे पता चला कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने चीनी राजदूत को चिट्ठी लिखी है और यह भी हमें दूसरों से पता चल रहा है। चीनी राजदूत भारत के लोगों को बता रहे हैं कि उन्हें चिट्ठी लिखी गई।
राहुल गांधी का क्या है? वो कुछ भी कहते हैं और यही आभास इस बार सुप्रीम कोर्ट को भी हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से पुछा
आपको कैसे पता चला कि चीन ने भारत की 2000 वर्ग KM जमीन पर कब्जा कर लिया है? विश्वसनीय जानकारी क्या है? अगर आप सच्चे भारतीय होते, तो ऐसा नहीं कहते।
वैसे देखा जाए तो ये पहली दफा नहीं है जब राहुल गांधी को कोर्ट से फटकार मिली हो. सावरकार मामले में भी कोर्ट ने राहुल गांधी को फटकारा था और मोदी को चोर कहने वाले मामले में भी.