Site icon SHABD SANCHI

Ujjain: काल भैरव मंदिर में प्रसाद नहीं खरीदने पर सुप्रीम कोर्ट के वकील का सिर फोड़ा

KAL BHAIRAW UJJAIN NEWS

KAL BHAIRAW UJJAIN NEWS

सुप्रीम कोर्ट के वकील अमरदीप भट्टाचार्य मुंबई के बोरीवली वेस्ट के रहने वाले हैं. उनकी और उनके भाई की फैमिली 31 मार्च को सुबह महाकाल मंदिर भस्म आरती में शामिल हुईं। इसके बाद सभी 8 लोग मैजिक गाड़ी हायर कर काल भैरव मंदिर पहुंचे थे.

Ujjain News: उज्जैन के काल भैरव मंदिर के बाहर सुप्रीम कोर्ट के वकील और उनके परिवार के साथ मारपीट की गई. प्रसाद नहीं खरीदने पर दुकानदार और उसके साथी मुंबई के इस परिवार पर टूट पड़े. वकील का सिर फोड़ दिया। परिवार की महिला को बाल पकड़कर खींचा। बच्चियों के साथ भी छेड़खानी की. हमले में घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना रविवार 31 मार्च की सुबह की है. मारपीट की इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन बड़ी कार्रवाई करते हुए काल भैरव मंदिर के बाहर दोपहर तक 25 से ज्यादा फूल-प्रसादी की अवैध दुकानें जेसीबी चलाकर गिरा दी. कुल 40 दुकानें यहां से हटाई जाएंगी।

सुप्रीम कोर्ट के वकील अमरदीप भट्टाचार्य मुंबई के बोरीवली वेस्ट के रहने वाले हैं. उनकी और उनके भाई की फैमिली 31 मार्च को सुबह महाकाल मंदिर भस्म आरती में शामिल हुईं। इसके बाद सभी 8 लोग मैजिक गाड़ी हायर कर काल भैरव मंदिर पहुंचे थे.

जबरदस्ती हमारी गाड़ी के अंदर प्रसाद फेंक दिया

पीड़ित परिवार की ही एक लड़की ने बताया कि हमने उन लोगों से कहा कि हम दर्शन कर चुके हैं, इसलिए प्रसाद नहीं लेना है. दुकानदार राजा भाटी ने 200 रुपए की मांग की. बोला कि यहां गाड़ी पार्क की है तो प्रसाद भी लो, तभी आगे जाने देंगे। उसने जबरदस्ती हमारी गाड़ी के अंदर प्रसाद फेंक दिया। इसके बाद 60-70 लोगों ने हमारी गाड़ी घेर ली. गाड़ी के ड्राइवर कमल कुमार को धमकाया। भाभी को बाल खींचकर बाहर निकाला। उनके कपड़े फाड़ दिए गए. बच्चियों को गलत तरीके से टच किया।

धमकी देने अस्पताल पहुंच गए आरोपी

आरोपी परिवार को अस्पताल नहीं जाने दे रहे थे. किसी तरह मैजिक ड्राइवर कमल कुमार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोपी भी पीछे से जिला अस्पताल पहुंच गए और पुलिस की मौजूदगी में ही परिवार को घमकाया। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि घटना में राजा भाटी को हिरासत में ले लिया गया है. उसे भी चोंट लगी है.

Exit mobile version