Supreme Court Judge: सुप्रीम कोर्ट को मिले 2 नए जज, कॉलेजियम सिस्टम क्या होता है?

delhi

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के जस्टिस एन कोटीश्वर सिंह और मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश पिछले हफ्ते की थी.

सुप्रीम कोर्ट को दो नए जज मिल गए है. इन जजों को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़  ने शपथ दिलाई। CJI चंद्रचूड़ ने जस्टिस एन कोटीश्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन को शपथ दिलाई। अब सुप्रीम कोर्ट में स्वीकृत जजों की संख्या 34 पूरी हो गई है.जस्टिस सिंह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बनने वाले पहले व्यक्ति हैं. इस सादे शपथ समारोह में सुप्रीम कोर्ट के सभी जज और बार के अधिकारी उपस्थित रहे. पिछले दिनों राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन जजों की नाम की स्वीकृति दी थी.

कॉलेजियम ने की थी सिफारिश

दरअसल सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के जस्टिस एन कोटीश्वर सिंह और मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस आर महादेवन को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश पिछले हफ्ते की थी. जस्टिस एन कोटीश्वर सिंह का जन्म 1 मार्च 1963 को मणिपुर के इम्फाल में हुआ था.जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह ने 1983 में किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की है और 1986 दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी किया है. जिसके बाद करियर की शुरूआत गुवाहाटी हाई कोर्ट से की।

जस्टिस आर महादेवन का जन्म 10 जून 1963 को चेन्नई में हुआ था. मद्रास लॉ कॉलेज से उन्होंने कानून की पढाई पूरी की. उन्हें 2013 में मद्रास हाई कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किया गया था.

कॉलेजियम सिस्टम क्या होता है?

सुप्रीम कोर्ट यानि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से बनाई गई यह एक प्रणाली है, जिसके अंतर्गत न्यायाधीशों की नियुक्ति और स्थानांतरण किया जाता है। यह कॉलेजियम सिस्टम भारत के संविधान के अनुच्छेद 124 और 217 सर्वोच्च और उच्च न्यायालय में क्रमशः न्यायाधीशों की नियुक्ति से संबंधित है। हालांकि यह प्रणाली संसद के किसी अधिनियम या फिर संविधान के प्रावधान द्वारा स्थापित नहीं है।कॉलेजियम व्यवस्था में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के अलावा उनके चार अन्य वरिष्ठ सदस्य होते है.सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति कॉलेजियम प्रणाली के तहत होती है. जिसे साल 1993 में न्यायालय अपने ही फैसले के द्वारा लेकर आया था. हाल में इसके परिवर्तन को लेकर तमाम सवाल उठते रहते है.

पिछले महीने रिटायर हुए 2 जज

सुप्रीम कोर्ट में कुल जजों की संख्या 34 होती है. लेकिन अभी तक 2 पद खाली थे. पिछले महीनें ही 2 जजों नें रिटायरमेंट ली थी.अप्रैल और मई के महीने में सुप्रीम कोर्ट से जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस एएस बोपन्ना रिटायर हुए हैं. इन दोनों ही जजों की सेवानिवृत्ति के बाद, सुप्रीम कोर्ट 32 जजों के साथ काम कर रहा था. लेकिन अब दोनों जजों की नियुक्ति के बाद ये संख्या फिर 34 पहुंच गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *