Site icon SHABD SANCHI

रीवा: पूर्व विधायक के समर्थकों ने CSP पर हमले की कोशिश, ‘असंवेदनशील औरत’ कहकर की फटकार

Supporters of former MLA tried to attack CSP in Rewa

Supporters of former MLA tried to attack CSP in Rewa

Supporters of former MLA tried to attack CSP in Rewa: रीवा जिले चोरहटा थाने में शुक्रवार को हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब भाजपा नेता और पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी के समर्थकों ने सीएसपी रितु उपाध्याय पर हमला करने की कोशिश की। त्रिपाठी ने सीएसपी को ‘असंवेदनशील औरत’ कहकर फटकार लगाई और अपनी नजरों से हटने को कहा। जवाब में सीएसपी ने तमीज में रहने की हिदायत दी, जिसके बाद समर्थकों ने उन पर धावा बोल दिया।विवाद तब शुरू हुआ, जब भाजपा नेता और उनके समर्थक कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में प्रदर्शन कर रहे थे। स्थिति बिगड़ने पर थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने हाथ जोड़कर शांत रहने की अपील की और सीएसपी को थाने के मेन गेट के अंदर सुरक्षित किया। इसके बावजूद भीड़ थाने में घुस गई। घटना का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ।

क्या है मामला?
विवाद की जड़ अभय मिश्रा और दो व्यक्तियों, अशोक तिवारी और अभिषेक तिवारी के बीच मारपीट का मामला है। अशोक ने आरोप लगाया कि अभिषेक ने पैसे मांगने पर गालियां दीं, मारपीट की और उनकी दाहिनी तर्जनी उंगली काट दी, जिससे वह अलग हो गई। दूसरी ओर, अभिषेक ने दावा किया कि वह अभय मिश्रा के फार्म हाउस पर पैसे मांगने गया था, जहां विधायक ने गालियां दीं, 30 लाठियां मारीं और गुर्गों से पिटवाया। चोरहटा थाने में शिकायत देने पर पुलिस ने कथित तौर पर विधायक को सूचना दे दी।

दोनों पक्षों पर FIR
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि पहले अशोक तिवारी की शिकायत पर अभिषेक तिवारी के खिलाफ केस दर्ज हुआ। बाद में अभिषेक की शिकायत पर विधायक अभय मिश्रा और चार अन्य के खिलाफ चोरहटा थाने में मारपीट की धाराओं में FIR दर्ज की गई। एडिशनल एसपी आरती सिंह ने पुष्टि की कि दोपहर से चल रहे प्रदर्शन के बाद देर रात FIR दर्ज हुई।

विधायक का जवाब
अभय मिश्रा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह सिंगापुर से लौटे हैं और शिकायतकर्ता शराबी है। उन्होंने दावा किया कि शिकायतकर्ता ने उनके कर्मचारियों से झगड़ा किया और एक की उंगली काट दी। मिश्रा ने इसे बदनाम करने की साजिश बताया।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, थाने में सीएसपी के साथ हुई बदसलूकी और हमले की कोशिश ने पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Exit mobile version