Uproar in indi alliance rally: मंच पर बैठे अखिलेश ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी। लगभग 15 मिनट तक भीड़ बेकाबू रही। अखिलेश के साथ राहुल ने भी हाथ उठाकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। जब दोनों नेताओं की समर्थकों ने नहीं सुनी तो यह देखकर अखिलेश नाराज हो गए और मंच से उठकर जाने लगे।
Uproar in indi alliance rally: प्रयागराज के फूलपुर में रविवार 19 मई को राहुल गांधी और अखिलेश यादव की रैली थी जिसमें हंगामा हो गया। राहुल-अखिलेश के मंच पर पहुंचते ही समर्थक बेकाबू हो गए। उन्होंने सुरक्षा घेरा तोड़ मंच की तरफ बढ़ गए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की शुरू कर दी। पुलिस ने लाठी चलाई तो वहां भगदड़ जैसे हालत हो गए, जिसमें कई समर्थक चोटिल हो गए।
मंच छोड़कर चले गए दोनों नेता
Leader left the Stage: मंच पर बैठे अखिलेश ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी। लगभग 15 मिनट तक भीड़ बेकाबू रही। अखिलेश के साथ राहुल ने भी हाथ उठाकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। जब दोनों नेताओं की समर्थकों ने नहीं सुनी तो यह देखकर अखिलेश नाराज हो गए और मंच से उठकर जाने लगे। मंच पर मौजूद नेताओं ने अखिलेश को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह इतना नाराज हो गए कि मंच के पीछे बने हैलिपेड की ओर चल पड़े। अखिलेश के साथ राहुल भी मंच से उतर कर हेलीपैड की ओर निकल गए. दोनों नेता रैली को संबोधित किए बिना ही मंच छोड़कर हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए।
इसे भी पढ़ें-Jharkhand Lok Sabha Election : PM मोदी कांग्रेस को ललकार रहें थे, BJP नेता ने दिया झटका
अखिलेश और राहुल फूलपुर से सपा प्रत्याशी अमरनाथ यादव के पक्ष में प्रचार के जरिए सभा को संबोधित करने के लिए पडिला पहुंचे थे। यहां से भाजपा ने प्रवीण पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है। सपा के एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव ने कहा कि विशाल जनसैलाब को देखकर भाजपा के होश ठिकाने लग गए। इसी साजिश और मिलीभगत के तहत यहां फोर्स की व्यवस्था नहीं की गई। यही वजह रही कि अव्यवस्था फैली।
हंगामा और बवाल मचने के बाद अखिलेश और राहुल मंच छोड़कर चले गए। समर्थक फिर भी नहीं माने, उन्होंने मंच को तोड़ दिया। यह दोनों नेताओं के जाने के बाद हुआ. अखिलेश यादव और राहुल गांधी लगभग 15 मिनट तक मंच पर रहे। हंगामा कर रहे लोगों को अखिलेश ने इशारे में शांत होने को कहा। लेकिन, किसी ने उनकी न सुनी। हंगामा बढ़ता देख अखिलेश और राहुल मंच से उठे और पंडाल के पीछे बने हेलिपैड की ओर निकल गए, वहां से दोनों नेता हेलिकॉप्टर से रवाना हो गए।
इसे भी पढ़ें-Air India Flight Fire: एअर इंडिया के विमान में लगी आग
पुलिस की भी एक नहीं सुनी
जनसभा में समर्थक हंगामे पर उतारू थे। सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए सब मंच की ओर दौड़ते हुए आगे बढ़ने लगे। उधर, मंच संभाल रहे सपा के पूर्व मंत्री लल्लन राय लाउडस्पीकर पर अपील करते रहे कि सभी लोग शांत हो जाएं। लेकिन, कोई उनकी बात कोई मान ही नहीं रहा था। इसी बीच लल्लन राय ने अखिलेश से 2 मिनट का समय मांगकर भीड़ को समझाने की अनुरोध की। इतने में अखिलेश मंच से उतर गए। अखिलेश और राहुल की रैली में समर्थक इतने उग्र हो गए कि पुलिस की भी एक नहीं सुनी। पुलिस लाठी पटकती रही, लेकिन समर्थक बैरिकेडिंग तोड़ मंच की ओर बढ़ गए। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।