Site icon SHABD SANCHI

Alpha Update: आलिया भट्ट की अल्फा में इस सुपरस्टार का होगा कैमियो, नाम सुन खिल उठेंगे फैंस का चेहरा

Alpha Film Cameo: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म “जिगरा” के प्रमोशन में व्यस्त चल रहीं हैं, फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है, जो भाई बहन के रिश्ते पर आधारित है। इसके साथ ही आलिया भट्ट अपनी एक बड़े बजट की एक्शन फिल्म “अल्फा” की शूटिंग भी कर रहीं हैं, जिससे जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ चुकी है, जिस सुन फैंस झूम उठेंगे।

शाहरुख खान का होगा कैमियो

आलिया भट्ट के साथ ही उनकी अपकमिंग फिल्म “अल्फा” में शरवरी वाघ भी लीड रोल में हैं, फिल्म की शूटिंग की जा रही है और ये दोनों अभिनेत्रियां “अल्फा” फिल्म में धमाकेदार एक्शन करते दिखाई देंगी, क्योंकि ये फिल्म यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। वहीं अब खबर आई है कि बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान इस फिल्म में कैमियो करते दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान फिल्म में एक खास रोल अदा करेंगे।

कब रिलीज होगी अल्फा

आलिया भट्ट और शरवरी वाघ की फिल्म “अल्फा” के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं, क्योंकि पहली बार फीमेल लीड एक्शन फिल्म बन रही है। अल्फा फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी ऐसा धमाकेदार एक्शन करते दिखाई देंगे, कि दर्शक हैरान ही रह जाएंगे। फिल्म का निर्देशन शिव रवैल कर रहें हैं और आदित्य चोपड़ा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। ये फिल्म 25 दिसंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।

Exit mobile version