DC vs SRH : Sunrisers Hyderabad के बल्लेबाज़ Aniket Verma ने ठोका अर्धशतक, आखिर कौन है ये 23 साल का खिलाड़ी?

DC vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ खेले गए सीजन के 10वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार (30 मार्च) को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएसआर एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। विशाखापत्तनम की जिस पिच पर अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन जैसे दिग्गज फेल हो गए, उसी पिच पर अनिकेत वर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर सुर्खियां बटोरीं। सनराइजर्स ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा।

अनिकेत वर्मा ने पिछले दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है।

अनिकेत वर्मा ने इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और दिल्ली के खिलाफ भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कमाल किया था। लखनऊ के खिलाफ मैच में जब अनिकेत वर्मा बल्लेबाजी करने आए तो SRH ने 12 ओवर में 110 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। वहां उन्होंने 13 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। वहां उनका स्ट्राइक रेट 256 रहा। उससे पहले इस बल्लेबाज ने सनराइजर्स के लिए अभ्यास मैच में 200 के स्ट्राइक रेट से 47 रन बनाए थे। उनकी बल्लेबाजी देखने के बाद उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिला। पिछले दो मैचों में उनकी तूफानी बल्लेबाजी देखने के बाद अब फैंस इस खिलाड़ी के बारे में जानने को उत्सुक हैं कि आखिर ये अनिकेत वर्मा कौन है?

ये अनिकेत वर्मा कौन है? DC vs SRH

उत्तर प्रदेश के झांसी में जन्मे अनिकेत वर्मा ने अपना क्रिकेट मध्य प्रदेश में खेला है। घरेलू स्तर के आंकड़ों के लिहाज से उनके पास दिखाने के लिए कुछ खास नहीं था, उन्होंने राज्य के लिए सिर्फ एक टी20 मैच खेला, जिसमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन SRH स्काउट्स ने उनकी प्रतिभा को पहचाना। वो राज्य की स्थानीय टी20 प्रतियोगिता मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने भोपाल लेपर्ड्स के लिए छह मैचों में 273 रन बनाए, जिसमें 41 गेंदों पर 123 रनों की पारी शामिल है। इस पारी में उन्होंने 13 छक्के लगाए।

तीन साल के अनिकेत ने अपनी मां को खो दिया। DC vs SRH

अनिकेत ने अंडर-23 स्तर पर भी ऐसा ही प्रदर्शन दिखाया। अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट में उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ 75 गेंदों पर आठ छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। अनिकेत ने तीन साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया था। उसके बाद चाचा अमित वर्मा ने अनिकेत की देखभाल की। अनिकेत ने रेलवे यूथ क्रिकेट क्लब में नंदजीत सर से ट्रेनिंग ली। इसके बाद उन्होंने अंकुर अकादमी में ज्योतिप्रकाश त्यागी से अपने क्रिकेट कौशल को और निखारा। फिलहाल वे SRH टीम का हिस्सा हैं।

Read Also: PM Modi in RSS Headquarter : पीएम बनने के बाद मोदी पहली बार पहुंचे संघ मुख्यालय, जानिए क्यों बनाई दूरी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *