Sunrisers Hyderabad 2024: पैंट कमिंस हैदराबाद ने लगा दिए अपने सारे पैसे

Sunrisers Hyderabad 2024

IPL 2024 के नीलामी में हैदराबाद ने टीम को मजबूती प्रदान के लिए कुल 6 खिलाडियों को अपने नाम किया है. टीम ने कमिंस के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई। टीम ने दुबई में हो रहे है आगमी आईपीएल सत्र के लिए नीलामी में जमकर पैसे खर्च किये हैं. पिछले सीजन पॉइंट्स टेबल में अंतिम स्थान पर रही हैदरबाद ने इस बार के ऑक्शन में सबका ध्यान खिंचा और आगामी सीजन से पहले एक अच्छी टीम बनाने की पूरी कोशिश करते दिखी। पेपर पर टीम अन्य टीमों के मुकाबले बेहतर और संतुलित नजर आ रही है. सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) ने ऑक्शन से पहले 19 खिलाडियों को रिटेन किया था और 6 पुराने खिलाडी को रिलीज़ किया था. वर्ष 2016 की चैंपियन रही टीम SRH के अकाउंट में 34 करोड़ रुपये थे और 6 स्लॉट भरने थे मंगलवार को हुई नीलामी में हैदराबाद ने पैट कमिंस को खरीदने के लिए 20.50 करोड़ रुपये खर्च किये। कमिंस पुरे आईपीएल इतिहास में 20 करोड़ रुपये क्रॉस करने वाले पहले खिलाड़ी बने.

IPL 2024 नीलामी के दौरान हैदराबद ने सबसे पहले ट्रैविस हेड को टीम से जोड़ा। SRH (Sunrisers Hyderabad) ने विश्व विजेता खिलाड़ी ट्रैविस हेड को 6.80 करोड़ में अपने नाम किया। इसके बाद टीम को श्रीलंका के स्टार बॉलर वनिंदु हसरंगा भी मिल गए. हसरंगा को टीम ने 1.5 करोड़ में खरीदा। सनराइजर्स ने पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये में ख़रीदा। जयदेव उनादकट को 1.60 करोड़ में लिया। दो अनकैपड प्लेयर आकाश सिंह और झटवेध सुब्रमण्यम को भी टीम ने 20-20 लाख रुपये में अपने नाम किया।

नीलामी में कमिंस पर पहली बार इतनी बड़ी बोली नहीं लगी है. 2020 के टूर्नामेंट से पहले कोलकता नाइटराइडर्स ने इन्हे 15 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा था.

SRH के द्वारा नीलामी में ख़रीदे गए खिलाड़ी:

ट्रैविस हेड 6.80 करोड़, वानिंदु हसरंगा 1.5 करोड़, पैट कमिंस 20.50 करोड़,जयदेव उनादकट 1.60 करोड़,आकाश सिंह 20 लाख, झटदेव सुब्रमण्यम 20 लाख.

सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) स्क्वॉड

अब्दुल शामद, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार,एडेन मार्करम , राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुन्दर, ग्लेन फिलिप्स,, टी नटराजन, नितीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह,मार्को येनसेन ,सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासीन , फजलहक फारुकी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झटदेव सुब्रमण्यम, मयंक मारकंडे, उपेंद्र सिंह यादव,ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, वानिंदु हसरंगा

हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के रिटेन खिलाड़ी

अब्दुल शामद, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार,एडेन मार्करम,राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुन्दर,ग्लेन फिलिप्स,ग्लेन फिलिप्स,टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, मयंक मारकंडे, उपेंद्र सिंह यादव,फजलहक फारुकी, शाहबाज अहमद,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *