ऑन स्क्रीन पहली बार रणबीर के साथ दिखेंगे सनी देओल, मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकि
डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में पहली रणबीर और सनी देओल सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आ सकते है, फिल्म में सनी को हनुमान के किरदार के लिए कास्ट किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सनी के लुक को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस रोल के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि मेकर्स और सनी की तरफ से अभी तक कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
पिंकविला में एक रिपोर्ट छपी है. जिसमे बताया गया है कि नितेश तिवारी की टीम सनी देओल से बात चीत कर रही है. डायरेक्टर नितेश तिवारी चाहते हैं कि सनी देओल हनुमान का रोल करें। रिपोटर्स के अनुसार हनुमान शक्ति के प्रतिक हैं और इस किरदार के लिए पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सनी से बेहतर अभिनेता कोई नहीं मिलेगा। सनी देओल ‘रामायण’ में काम करने की रूचि भी दिखाई है. शुरुआती जो ख़बरें आ रहीं हैं, उसके अनुसार सनी हनुमान के रोल के लिए उत्साहित हैं. हालांकि बातों का यह अभी शुरआती दौर है. इसलिए अभी कुछ फाइनल कहा नहीं जा सकता है.
लेकिन अभी तक की बात सकारात्मक रही है. खबर तो ऐसी भी आ रही है कि ‘नितेश तिवारी’ ‘सनी देओल’ को लेकर बजरंबली की एक अलग फिल्म बनाना चाहते हैं. ‘रामायण’ पर बन रही तीन फ़िल्में बजरंबली के जीवन का एक छोटा सा हिस्सा भर है. उनके जीवन के कई ऐसे पहलु हैं, जिसे नितेश तिवारी एक्सप्लोर करना चाहते हैं. सनी देओल को लेकर हनुमान के किरदार पर एक अलग फिल्म बनाने की बात चल रही है, इसलिए सनी, नितीश के ऑफर पर विचार कर रहे हैं.
बता दें कि नितेश की इस फिल्म पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) राम का किरदार निभा रहें हैं. साई पल्लवी (Sai Pallavi) सीता का रोल निभा रहीं हैं. पहले ये रोल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) करने वाली थी. वहीं यश (Yash) रावण के रोल में दिखेंगे। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार साई और रणबीर फरवरी 2024 के आस पास फिल्म की शूटिंग स्टार्ट करेंगे। रामायण ट्राइलॉजी का पहला पार्ट ज्यादातर राम और सीता पर फोकस रहेगा। पहला पार्ट सीता के हरण पर ख़त्म हो सकता है. रामायण के फर्स्ट पार्ट के लिए रणबीर और साई अगले साल फरवरी से अगस्त के बीच शूट करेंगे। यश अपना पार्ट जुलाई में 2024 के आसपास शूट करेंगे। यश ने इसके लिए मात्र 15 दिन का टाइम दिया है.
जैसा की पहले भी बताया पहला पार्ट राम और सीता की कहानी पर फोकस करेगा, इसलिए यश का बहुत ज्यादा रोल पहली किश्त में होगा नहीं। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. यश का इसमें भी ठीक ठाक रोल होगा। लेकिन यश का रोल दूसरे पार्ट में ज्यादा हावी रहेगा।