Sunny Deol Shared Dharmendra’s Health Update: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र जिन्हें हम वीरू के नाम से जानते हैं वह एक बार फिर चर्चा में है। 90 की उम्र के करीब होने के बावजूद आज भी उनका करियर और उनकी फैन फॉलोइंग उत्साह से भरी है। परंतु हाल ही में उनके स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न खबरें सामने आ रही है। जी हां, कुछ घंटे पहले धर्मेंद्र के हेल्थ को लेकर कुछ अपडेट सामने आ रहे थे जिसकी वजह से उनके फैंस चिंता में डूब गए। हालांकि पारिवारिक सूत्रों से राहत भरी खबर सामने आ रही है जिसमें बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र अब वेंटिलेटर पर नहीं है और रिकवर कर रहे हैं और इस खबर के सामने आते ही उनके चाहने वालों ने सुकून की सांस ली है।

Ikkis मूवी में धर्मेंद्र निभा रहे संवेदनशील किरदार
बता दे धर्मेंद्र के फैन्स के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि धर्मेंद्र का स्वास्थ्य जल्द ही ठीक हो जाएगा और वह जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट के माध्यम से बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी भी करेंगे। जी हां, जल्द ही धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल की वीरता और साहस की कहानी पर आधारित फिल्म Ikkis में अगस्त नंदा के पिता का रोल करने वाले हैं। धर्मेंद्र इस फ़िल्म में ऐसे पिता के रोल में दिखाई देंगे जिनका 21 वर्ष का बेटा देश की रक्षा करते हुए शहीद हो चुका है।
और पढ़ें: जल्द ही नेटफ्लिक्स पर दिखेगी यामी गौतम के हक की लड़ाई
धर्मेंद्र की फिल्मी यात्रा 60 वर्षों से भी अधिक की है। जी हां, 1970 के दशक में उन्होंने शोले में वीरू की भूमिका निभाई थी और इस भूमिका की वजह से वह बॉलीवुड में ऐसे छाए की कोई भी उन्हें अब तक भूल नहीं पाया है। इसके अलावा कॉमेडी फिल्मों के माध्यम से भी उन्होंने कमाल की छाप छोड़ी है। फिल्म चुपके-चुपके में उनकी हास्य भरी परफॉर्मेंस ने साबित कर दिया कि बॉलीवुड का हीमैन सिर्फ एक्शन नहीं हंसी ठिठौली भी कर सकता है। धर्मेंद्र ने इसके अलावा कई संवेदनशील किरदार भी निभाये हैं।
धर्मेंद्र के अपकमिंग प्रोजेक्ट
बात करें धर्मेंद्र के आने वाले प्रोजेक्ट की तो Ikkis के अलावा धर्मेंद्र जल्द ही अरबाज खान कि ‘मैंने प्यार किया फिर से’ जैसी एक रोमांटिक ड्रामा मूवी में दिखाई देंगे। यह मूवी साबिर शेख द्वारा निर्देशित की जा रही है। इसके अलावा धर्मेंद्र शाहिद कपूर के दादा की भूमिका में भी जल्द ही दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित की जा रही है जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन एक साथ आने वाले हैं। हालांकि फिल्म के टाइटल पर अभी कोई खबर सामने नहीं आ रही है। परंतु इतना तय है कि आने वाले समय में धर्मेंद्र हमें विभिन्न प्रोजेक्ट के माध्यम से बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे।
