Sunny Deol Jatt : गदर मचाने के लिए “जाट” लेकर आए हैं सनी देओल

Sunny Deol Jatt

Sunny Deol Jatt: छावा की धमाकेदार सफलता के बाद से बॉक्स ऑफिस में सन्नाटा सा छाया हुआ था।अब इस सन्नाटे को तोड़ने के लिए बॉलीवुड के माचो मैन सनी देओल (sunny deol)आ चुके हैं। जी हां दोस्तों सनी देओल अपनी नई फिल्म जाट को लेकर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुके हैं। उनकी इस फिल्म के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर पहले से ही धमाका मचा कर रखा है।

Sunny Deol Jatt
Sunny Deol Jatt

छुट्टी को कैश करने की कोशिश

जाट फिल्म की मार्केटिंग टीम ने बहुत तगड़ा दिमाग लगाया है। जैसा कि सबको पता है कि सनी देओल फैमिली ऑडियंस के फेवरेट हैं तो मार्केटिंग टीम ने फिल्म की रिलीज 10 अप्रैल (jatt release date) यानी महावीर जयंती की छुट्टी वाले दिन रख दी। अब गर्मी के ऐसे माहौल में जब बच्चों के पेपर निपट चुके हैं और छुट्टी भी रहेगी तो ज्यादा से ज्यादा फैमिली ऑडियंस थिएटर की तरफ दस्तक देगी और अपने फेवरेट हीरो सनी देओल को एक बार फिर से गदर मचाते देखने के लिए भीड़ बढ़ेगी।

गदर2 vs जाट

सनी देओल की पिछली फिल्म ग़दर 2(gadar 2) ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर झंडा गाड़ दिया था जहां फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी वहीं इस फ़िल्म ने एक महीने में ही 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। उस वक्त भी सारे ट्रेंड सेटर हैरान रह गए थे कि सनी देओल स्टार कोई फिल्में इतनी बड़ी कमाई कर सकती है।

जाट को लेकर भी लगभग वैसा ही माहौल बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि यह फिल्म 10 से 12 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग नहीं ले पाएगी। 100 करोड़ की बजट में बनी जाट अगर 10 से 12 करोड़ की कमाई करती है तो यह एक अच्छा संकेत नहीं माना जाएगा।वहीं सनी देओल के प्रशंसकों का कहना है कि ट्रेड पंडितों के सारे अनुमान पिछली बार की तरह इस बार भी धरे के धरे रह जाएंगे और जाट एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।

और पढ़ें: Raid 2 Blockbuster : दर्शकों ने ट्रेलर देखकर ही बता दिया इसे ब्लॉकबस्टर और मास्टरपीस

क्यों खास है “जाट”

जाट फ़िल्म की एडवांस बुकिंग पूरी तरह से नहीं खोली गई है। फिर भी जाट फ़िल्म ने लगभग 37000 टिकट बेच दिए (jatt advance booking)हैं। लिमिटेड एडवांस बुकिंग होने के बावजूद ऐसा नंबर आना बता रहा है कि फैमिली ऑडियंस इस फिल्म को काफी ज्यादा देखने वाली है। जाट फिल्म पॉपुलर भले ही सनी देओल की वजह से हो रही हो लेकिन उसके पीछे और भी बड़े नाम जुड़े हुए हैं जैसे कि रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह ,जगपति बाबू जैसे कलाकार इस फ़िल्म में अपना जलवा दिखाएंगे।

इसके अलावा फिल्म का एक्शन भी टॉप नॉच है।ट्रेलर में कुछ दृश्य तो इतने बवाल थे कि उनकी रील भी जमकर शेयर की गई है। अब जब जनता जनार्दन ने सनी देओल को अपना प्यार देने की तैयारी कर लिए तो क्रिटिक्स की क्या ही चलेगी।अब ये तो वक्त ही बताएगा कि जाट इस बॉक्स ऑफिस के मैदान में बाजी मारेगा या फिर फुस्स हो जाएगा लेकिन एक बात तय है कि सनी देओल ने अपने प्रशंसकों को एक्शन से भरपूर तोहफा फिर से दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *