Site icon SHABD SANCHI

Jaat First Song: जाट मूवी का फर्स्ट सॉन्ग होगा धमाकेदार, उर्वशी रौतेला देंगी किलर परफॉर्मेंस

Jaat Movie First Song: अभिनेता सनी देओल अपनी आने वाली फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में छाएं हुए हैं, फिल्म का ट्रेलर जब से सामने आया है, तभी से फिल्म को लेकर उनके फैंस के बीच जबरदस्त हाइप बन चुका है। ट्रेलर के बाद अब मेकर्स फिल्म का पहला गाना रिलीज करने वाले हैं, जिससे जुड़ी अपडेट मिल चुकी है। जाट मूवी का पहला गाना बेहद जबरदस्त होने वाला है, चलिए बताते हैं क्यों।

जाट मूवी का फर्स्ट सॉन्ग

जाट मूवी के पहले गाने से जुड़ी डिटेल सामने आ चुकी है। बता दें कि जाट मूवी का पहला गाना 1 अप्रैल यानि कि कल रिलीज किया जाएगा, जिसका टाइटल “टच किया” है। वहीं इस गाने की पंच लाइन है – दिल तुझको ही दूंगी पहले सॉरी बोल।” इस गाने की खास बात यह है कि गाने में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला नजर आएंगी। वे अपने डांस से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगी। गाने की लिरिक्स और म्यूजिक भी शानदार होगी, जिससे यकीनन यह गाना सुपरहिट होने वाला है।

जाट मूवी का ट्रेलर

सनी देओल की सबसे चर्चित फिल्म जाट का ट्रेलर हफ्ते पहले ही आ चुका है, जो एकदम धमाकेदार है। ट्रेलर देख ही साफ है कि फिल्म में सनी देओल के साथ ही विलेन के किरदार में नजर आ रहें रणदीप हुड्डा ने भी एकदम किलर परफॉर्मेंस देने वाले हैं। दर्शक तो अभी से ही इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहें हैं, एक्शन सीक्वेंस भी बेहद दिलचस्प लग रहा है।

कब रिलीज होगी सनी देओल की जाट मूवी

सनी देओल के साथ ही जाट फिल्म में सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे कलाकार हैं। जाट मूवी एक्शन से भरपूर है, जिसका डायरेक्शन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। ये फिल्म 10 अप्रैल को दुनियाभर के थिएटरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version