Site icon SHABD SANCHI

Jaat Movie First Review: सनी देओल की जाट काटेगी बवाल, है फुल मास एंटरटेनर, आया पहला रिव्यू

Jaat Movie First Review: सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल यानी कि कल से बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। गदर 2 के बाद एक बार फिर सनी देओल जाट फिल्म के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करने जा रहें हैं, जाट फिल्म को लेकर जिस तरह का क्रेज दर्शकों के बीच है, उससे साफ है कि ये फिल्म पहले दिन अच्छी खासी कमाई करने वाली है, ट्रेलर में सनी देओल जिस तरह का फाड़ू एक्शन करते दिखाई दिए हैं, उसकी वजह से दर्शकों की एक्साइटमेंट लेवल चार गुना बढ़ गई है, वहीं अब जाट मूवी का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है, जिसके मुताबिक इस फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिलने वाली है।

जाट मूवी रिव्यू

सनी देओल की जाट फिल्म कुछ ही घंटे में सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी, बता दें कि इस फिल्म में सनी देओल के साथ ही अभिनेता रणदीप हुड्डा अहम भूमिका निभाने वाले हैं, सनी देओल और रणदीप हुड्डा एक दूसरे के आमने-सामने होंगे, दोनों के बीच फाड़ू एक्शन सीन फिल्माए गए हैं, जिसे देख यकीनन दर्शक तालियां और सीटियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगे। वहीं अब जाट फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका फर्स्ट रिव्यू भी सामने आ चुका है।

जाट मूवी की रिलीज के कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया पर दर्शकों ने रिव्यू देना शुरू कर दिया है, दर्शकों का कहना है कि ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरने वाली है, क्योंकि ये इमोशनल, ड्रामा, एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और थ्रिल से भरपूर है। जाट मूवी का फर्स्ट हॉफ दर्शकों को इमोशनल कर देगा, जबकि सेकंड हॉफ में जबरदस्त एक्शन और थ्रिल देखने को मिलेगा। वहीं एक ने बताया कि इस फिल्म की देख रोंगटे खड़े होने वाले हैं, खासतौर पर सनी देओल की एंट्री बेहद ही धांसू है। कुल मिलाकर जिस तरह का रिव्यू इसे सोशल मीडिया पर मिल रहा है, उसके मुताबिक जाट एक फुल मसाला एंटरटेनर फिल्म है, जिसे दर्शकों को बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए।

जाट मूवी स्टार कास्ट

जाट मूवी में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ ही विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और सैयामी खेर जैसे कई बड़े सितारे नजर आएंगे। गोपीचंद मलिनेनी ने फिल्म का निर्देशन किया है, इस फिल्म को दर्शक कल से थिएटरों में देख सकेंगे।

Exit mobile version