Sunny Deol upcoming movie ‘Jaat’ Update: बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सनी देओल की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसी बीच सनी देओल की नई फिल्म का अपडेट सामने आया है, जिसका लोगों को काफी समय से इंतजार था. अपनी पिछली फिल्म ‘गदर 2’ में शानदार अभिनय से इंडस्ट्री में वापसी करने के बाद अब एक्टर (Sunny Deol) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ से बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाले हैं. फिल्म का मोस्ट अवेटेड टीजर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के रिलीज डेट के साथ आने वाला है. एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी अपने फैंस और चाहने वालों के साथ शेयर की है.
सनी देओल की अपकमिंग फिल्म का आया अपडेट:
गौरतलब है कि, साल 2023 में फिल्म ‘गदर 2’ की रिलीज के करीब डेढ़ साल बाद अब सनी देओल (Sunny Deol) अपनी अपकमिंग फिल्म में दमदार अंदाज में नजर आएंगे. सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी अगली फिल्म का अपडेट शेयर करते हुए पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्टर (Sunny Deol) की यह फिल्म भी एक्शन से भरपूर होने वाली है. सनी देओल की फिल्म का टीजर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के साथ पर्दे पर रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़े: ग्लोबल एक्ट्रेस Priyanka Chopra करेंगी बॉलीवुड में कमबैक, ‘जी ले जरा’ को लेकर दिया ये अपडेट…
आपको बता दें, ‘जाट’ का ट्रेलर 5 दिसंबर को दुनियाभर में लॉन्च होने वाला है. इसे लेकर सनी देओल (Sunny Deol) ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट भी शेयर की है और अपनी फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है. पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “JAAT का सबसे शानदार टीजर लॉन्च दुनियाभर में 12,500+ स्क्रीन पर विशाल जाट टीजर देखें, खास तौर पर ‘पुष्पा 2 द रूल’ के साथ. बड़े स्क्रीन पर मास्स फीस्ट की झलक का आनंद लें.”
ये भी पढ़े: Pushpa 2 The Rule: आरआरआर और बाहुबली 2 को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंची पुष्पा 2
इतने मिनट का होगा टीजर
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘जाट’ का टीजर जल्द ही आने वाला है. 1 मिनट 28 सेकंड के इस टीजर को हाल ही में सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिला है. सर्टिफिकेशन मिलने के बाद अब फिल्म के मेकर्स जल्द ही टीजर रिलीज करेंगे. जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘जाट’ में सनी देओल (Sunny Deol) के साथ रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा जैसे सितारे नजर आएंगे. इस मूवी को मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले नवीन यरनेनी, वाई रविशंकर और टीजी विश्व प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है. सनी देओल (Sunny Deol) के काम की बात करें तो इस फिल्म के अलावा एक्टर ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे, इस फिल्म के पहले पार्ट ने लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई थी, उम्मीद है इसका दूसरा पार्ट भी लोगों पर अपनी छाप छोड़ेगा.