Jaat Movie First Day Box Office Collections: सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल यानी कि आज से बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। जाट फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज था, और अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तो थिएटरों के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है। जी हां! सनी देओल की इस फिल्म ने गदर मचा दिया है। सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि फिल्म क्रिटिक्स भी जाट मूवी की जमकर तारीफ कर रहें हैं, वहीं अब जाट मूवी के पहले दिन की कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है।
जाट मूवी फर्स्ट डे कलेक्शन
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट ने कमाल कर दिया है, दर्शकों द्वारा फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही मिल रहा है, वहीं पहले पहले दिन इस फिल्म ने कितने करोड़ का कारोबार किया है, वह भी आंकड़ा सामने आ चुका है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाट फिल्म पहले दिन ही डबल डिजिट तक पहुंच गई है, खबर है कि फिल्म पहले दिन 10-11 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी।

जाट मूवी रिव्यू
सनी देओल की जाट फिल्म रिलीज हो चुकी है और अब फिल्म देखकर दर्शकों ने रिव्यू देना भी शुरू कर दिया है। दर्शक इस फिल्म को फुल मास एंटरटेनर बता रहें हैं। थिएटर के अंदर के कई वीडियो वायरल हो रहें हैं, जिसमें दर्शक खूब सीटियां और तालियां मार रहें हैं। सनी देओल और रणदीप हुड्डा ने दर्शकों को चिल्लाने पर मजबूर कर दिया है, दोनों के बीच का एक्शन सीक्वेंस भी माइंड ब्लोइंग हैं। दर्शकों का कहना है कि फिल्म इतनी जबरदस्त है कि आप इससे एक पल के लिए भी नजरें नहीं हटा पाएंगे।
जाट मूवी स्टार कास्ट
जाट मूवी में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के साथ ही विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और सैयामी खेर जैसे कई बड़े सितारे नजर आ रहें हैं, सभी एक्टर्स की तारीफें हो रहीं हैं। गोपीचंद मलिनेनी ने फिल्म का निर्देशन किया है, जिसे दर्शक अब से अपने नजदीकी सिनेमाघरों में एंजॉय कर सकते हैं।