Site icon SHABD SANCHI

IPL 2024 : सुनील नारायण हैं सबसे प्रभावी क्रिकेटर

सुनील नारायण Sunil Narine आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में हैं

रास्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी शानदार पारी का जश्न मनाते हुए सुनील नारायण

IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के गेंदबाजी ऑलराउंडर सुनील नारायण (Sunil Narine) गजब की फॉर्म में हैं। उनका बल्ला आग उगल रहा है, तो गेंदबाजी में वह कहर बरपा रहे हैं। वहीं आईपीएल 2023 में गेंद और बल्ले से लगातार फ्लॉप रहे थे। वह तीन बार शून्य पर आउट हुए और 10 पारियों में एक बार भी दोहरे अंक के स्कोर तक नहीं पहुंचे थे।

वह पिछले सीज़न में बतौर ओपनर, नंबर 4 और निचले क्रम में खेले, लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा। उनका यह लीग के इतिहास में सबसे खराब बल्लेबाजी प्रदर्शनों में से एक था और आईपीएल में उनका भविष्य खतरे में नज़र आने लगा था।

इस साल चीजें बदल गईं

सुनील नारायण ने इस बार अपने खेल से बाजी पलट दी और अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी को उस स्तर पर पहुँचा दिया, जहां अन्य टीमों को शुरू से ही दिक्कत होने लगती है। उन्होंने शीर्ष क्रम पर नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी को नया आयाम दिया है और आईपीएल 2024 में पावरप्ले में अपने विस्फोटक अंदाज से ट्रेंड-सेट कर रहे हैं। नारायण के धमाकेदार शुरुआत से केकेआर को पावरप्ले में बढ़त मिल जाती है और टूर्नामेंट में सबसे अच्छा नेट रन रेट भी उन्हीं की टीम का है, जिसका फायदा शीर्ष-दो में जगह बनाने के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। उन्होंने आईपीएल के 17वें संस्करण में न सिर्फ बल्ले से गदर काटा हुआ है, बल्कि इस सीजन में उनकी गेंदबाजी भी काफी असाधारण रही है।

उनका ये सीज़न बेहद सफल रहा

दरअसल सुनील नारायण ने बतौर बल्लेबाज जारी सीज़न में अबतक के 11 मैचों में 41.91 के औसत और 183.67 के स्ट्राइक रेट से 461 रन बनाए हैं। केकेआर की टीम प्लेऑफ का सफर आराम से तय करेगी, ऐसे में हो सकता है कि नारायण इस बार आसानी से 500 का आंकडा पार कर सकते हैं। वहीं इस सीज़न में उन्होंने एक शतक भी बनाया है, जो उनका पहला करियर(प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मिलाकर) शतक भी है। इसके अलावा बतौर गेंदबाज उन्होंने 11 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं, इस दौरान उन्होंने 44 ओवर की गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने मात्र 264 रन दिए हैं।

बतौर ओपनर विध्वंसक रहे हैं नारायण

आरसीबी के खिलाफ इस सीज़न में नारायण ने 22 गेंदों में 47 रन की पारी खेलकर खुद को दोबारा से इस लीग में बतौर ओपनर स्थापित किया। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अबतक वह 3 अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं।

ऐसे सीज़न में जहां ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ की वजह से ऑलराउंडर की भूमिका पर बहुत चर्चा हो रही है, वहीं नारायण अभी भी दिखा रहे हैं कि वह बहु-उपयोगी खिलाड़ी हैं और अभी भी टी20 प्रारूप में सबसे मूल्यवान क्यों है। इसलिए वह टूर्नामेंट में सबसे अधिक प्रभाव डालने वाले खिलाड़ी हैं।

Exit mobile version