टीम इंडिया का ये महान खिलाडी रिटायर हो रहा!

Sunil Chhetri Retirement: टीम इंडिया का एक महान खिलाडी, अपने जीवन के 19 साल देश और अपने खेल को समर्पित करने के बाद अब रिटायरमेंट लेने वाला है. ये ऐसा खिलाडी है जिसके बगैर इंडियन टीम की कल्पना नहीं की जा सकती। इस खिलाडी का नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी, अली डेई के बाद दुनिया में चौथे नंबर पर आता है. हम किसी क्रिकेट प्लेयर की बात नहीं कर रहे हम बात कर रहे हैं इंडियन फूटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री की. जब कोई इंडियन टीम की बात करता है तो दिमाग में सबसे पहले क्रिकेट टीम की ही इमेज बनकर आती है. सुनील छेत्री वही खिलाडी हैं जिन्होंने करोड़ों भारतीयों की इमेजिनेशन को बदलने का काम किया है. खैर कप्तान छेत्री ने अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है.

हाल ही में सुनील छेत्री ने एक वीडियो जारी किया है. इस 9 मिनट के वीडियो में छेत्री ने अपने रिटायरमेंट और अपने आखिरी मैच की बात बताते हुए पुराने दिनों को याद करते हुए कहते हैं. ”मैं उस फीलिंग को कभी नहीं बयां कर सकता, जब अपने डेब्यू मैच में मैंने पहला गोल किया था. जब मैंने इंटरनेशल जर्सी पहनी थी… उन्होने ये भी कहा कि जब मैंने अपनी मां को रिटायरमेंट की जानकारी दी तो वे रोने लगीं। छेत्री आगे कहते हैं. मुझे नहीं लगता देश के किसी खिलाडी को इतना प्यार मिला होगा, मैं फंस का लाडला हूं.

सुनील छेत्री ने बतौर इंडियन फूटबाल टीम रहते हुए भारत को कई जीतें दिलाईं हैं. इंडिया में क्रिकेट हर स्पोर्ट्स को डोमिनेट करता है लेकिन छेत्री ने फूटबाल को लेकर स्पोर्ट्स लवर्स के नजरिए को बदलने का काम किया है.

2005 में जब छेत्री 20 साल के थे तब सीनियर फूटबाल टीम में उन्होंने अपना डेब्यू किया था. सुनील का डेब्यू मैच पाकिस्तान के खिलाफ था और उन्होंने अपने पहले मैच में ही गोल मारा था. वो दिन और आज का दिन अपने 19 साल के करियर में सुनील ने इंडियन फूटबाल टीम के लिए 145 मैच खेले और अपने नाम 93 गोल किए. इसी के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा गोल करने वाले चौथे फूटबाल खिलाडी बन गए. वैसे रोनाल्डो ने नाम सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड है जिन्होंने अपने करियर में 128 गोल किए हैं, उनके बाद ईरान के अली डेई ने 108 गोल किए और उनके बाद मेसी ने 106 गोल किए हैं. एक बार फीफा ने भी सुनील छेत्री को कैप्टन फैंटास्टिक टाइटल देकर उनकी डॉक्यूमेंट्री बनाई थी.

खैर सुनील छेत्री ने अब सन्यास लेने का मन बना लिया है. लेकिन वे तुरंत रिटायरमेंट नहीं लेने वाले। उनका अभी आखिरी मैच खेला जाना बाकी है. सुनील ने खुद बताया है कि फीफा वर्ल्ड कप 2026 में कुवैत के खिलाफ जब टीम इंडिया 6 जून को उतरेगी वही सुनील का आखिरी इंटरनेशनल मैच होगा। सुनील के इस एलान से फैंस थोड़ा सैड फील कर रहे हैं लेकिन उनके योगदान को भी याद कर रहे हैं. अब रिटायरमेंट के बाद छेत्री क्या करेंगे इसके बारे में तो उन्होंने नहीं बताया लेकिन इतना तो पक्का है कि भले छेत्री फूटबाल छोड़ दें लेकिन फूटबाल उन्हें नहीं छोड़ने वाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *