Sunil Chhetri: भारतीय फुटबॉल टीम के सुनील छेत्री ने संन्यास लेने का ऐलान

Sunil Chhetri Retirement News: जहां भारत अभी भी फुटबॉल में विश्व स्तर पर अपना नाम बनाने की कोशिश में लगा हुआ है, तो वहीं भारतीय कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने अपने दम पर देश को एक नई पहचान दिलाई है। छेत्री ने इंटरनेशनल गेम में सबसे ज्यादा गोल दागे हैं, लेकिन अफ़सोस भारत का ये लाडला अब इंटरनेशनल फुटबॉल को हमेशा के लिए अलविदा कह देगा। जी हां…सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने का ऐलान किया है। छेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर घोषणा की है कि 6 जून को कुवैत के खिलाफ ‘फीफा वर्ल्ड कप 2026’ क्वालिफायर के बाद वह इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लेंगे।

सुनील के रिटायरमेंट वीडियो ने फैंस की आंखें की नम (Sunil Chhetri Retirement Video)

दरअसल, सुनील छेत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो मैसेज के माध्यम से छेत्री ने अपने संन्यास का ऐलान किया है। 9 मिनट 51 सेकंड के इस वीडियो ने ना केवल सुनील को बल्कि उनके फैंस को भी इमोशनल किया है। इस वीडियो में सुनील अपने डेब्यू मैच को याद करते हुए कहते हैं- ”जब मैंने अपना डेब्यू किया था, तब सुखी सर नेशनल टीम में कोच थे। मैं अपनी फीलिंग बयां नहीं कर सकता हूं। मैंने अपने पहले मैच में पहला गोल किया था। उस दौरान जब मैंने नेशनल टीम की जर्सी पहनी थी, तो वो एक अलग फीलिंग थी जिसे बता पाना बेहद मुश्किल है। मैं अपने डेब्यू वाले दिन को कभी भी नहीं भूल सकता हूं। पिछले 19 सालों में मुझे जो याद है…वो है मेरी ड्यूटी, प्रेशर और इससे मिलने वाली अपार खुशी। मैंने कभी नहीं सोचा कि ये खेल मैं अपने देश के लिए खेल रहा हूं। मैंने हमेशा अपने खेल को एंजॉय किया है।”

2005 में छेत्री ने की थी अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत (Sunil Chhetri Football Career)

साल 2005 में छेत्री ने अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने भारत को अब तक कई महत्वपूर्ण मैचों में जीत दिलाई है। अपने 20 साल के करियर में छेत्री ने 150 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 94 गोल दागे हैं। सुनील छेत्री ने अपना 150वां मैच गुवाहाटी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। हालांकि, भारत इस मैच में जीत हासिल नहीं कर सका था। वहीं, अब सुनील छेत्री 6 जून को कुवैत के खिलाफ अपना आखिरी मैच (Sunil Chhetri Last Match) खेलेंगे।

इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल किसके?  (Sunil Chhetri Total Goals)

सुनील छेत्री अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। वहीं, पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस लिस्ट में सबसे आगे हैं। यहां देखिए इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल किसके हैं- 

फुटबॉल का नाम                                 गोल की संख्या

(पुर्तगाल) क्रिस्टियानो रोनाल्डो               128 गोल, 206 मैच

(ईरान) अली दई                                  108 गोल, 148 मैच

(अर्जेंटीना) लियोनेल मेसी                      106 गोल, 180 मैच

(भारत) सुनील छेत्री                               94 गोल, 150 मैच 

(मलेशिया) मोख्तार दहारी                      89 गोल, 142 मैच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *