Sunetra Pawar in Rajya Sabha : महाराष्ट्र में इन दिनों एनसीपी अध्यक्ष अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उन्होंने शुक्रवार को एनसीपी के टिकट पर राज्यसभा के लिए नामांकन किया था। अब सुनेत्रा पवार की नजर मोदी मंत्रिमंडल में जगह पाने की है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें केंद्रीय मंत्री पद का प्रस्ताव मिलता है तो उसे जरूर स्वीकार करेंगी।
सुनेत्रा पवार का राज्यसभा जाना तय (Sunetra Pawar in Rajya Sabha)
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने बारामती सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था। मगर सुनेत्रा अपनी ननद व सांसद सुप्रिया सुले से चुनाव हार गईं थी। लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब सुनेत्रा राज्यसभा के जरिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में पहुंचने का रास्ता बना रहीं हैं। उन्होंने मुंबई में एनसीपी की टिकट पर राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था। एनसीपी की एकमात्र उम्मीदवार होने की वजह से सुनेत्रा पवार का संसद के ऊपरी सदन में निर्विरोध चुना जाना तय है।
Also Read : PM Modi at G7 summit : इटली से लौटे पीएम मोदी, साझा की मेलोडी तस्वीरें, एक ने मचाई X पर धूम
केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह पाने की इच्छा
मुंबई में राज्य सभा (Sunetra Pawar in Rajya Sabha) के लिए नामांकन करने के बाद सुनेत्रा पवार पुणे पहुंची। स्थानीय एनसीपी इकाई ने उनका भव्य स्वागत किया। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सुनेत्रा पवार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में पद पाने की चाहत जताई। उन्होंने कहा कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद में कोई भी प्रस्ताव मिलता है तो उनके लिए यह ख़ुशी की बात होगी। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें ऐसा अवसर मिलेगा तो वह उस अवसर का लाभ उठाएंगी। उन्होंने कहा, “बेशक, अगर मौका मिला तो मैं निश्चित रूप से इस अवसर का लाभ उठाऊंगी।”
बारामती सीट की हार पर दिया जवाब (Sunetra Pawar in Rajya Sabha)
पत्रकारों ने जब सुनेत्रा पवार से बारामती सीट पर मिली हार की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि हार के कारण की समीक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि बारामती लोकसभा क्षेत्र उनके परिवार का गढ़ है। प्रचार के दौरान लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अनुमान से कम वोट मिलने के कारण का पता लगाया जा रहा है। मतदाताओं के फैसले को स्वीकार करना होगा। उन्होंने कहा, “हम आत्मनिरीक्षण कर रहे हैं कि वास्तव में क्या हुआ और विश्लेषण के बाद सुधारात्मक उपाय किए जाएंगे।”
Also Read : Ajit Pawar NCP : महाराष्ट्र में एनडीए के भीतर टेंशन, NCP ने BJP पर फोड़ा हार का ठीकरा
NDA में NCP का कोई प्रतिनिधि नहीं
लोकसभा चुनाव में एक सीट जीतने वाली अजीत पवार की एनसीपी एनडीए गठबंधन का हिस्सा है। हालांकि अजीत पवार ने एनडीए सरकार में एनसीपी का कोई प्रतिनिधि नहीं है। एनसीपी की ओर से एक सीट जीतने वाले प्रफुल्ल पटेल ने रविवार को शपथ ली थी। लेकिन उन्होंने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री के पद को ठुकरा दिया था। दरअसल, उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह चाहिए थी। ऐसे में अब अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का राज्यसभा (Sunetra Pawar in Rajya Sabha) पहुंचना पार्टी के हित में होगा।