Site icon SHABD SANCHI

Summer Trendy Jackfruit Pickle: विंध्य स्पेशल कटहल का पनीहा अचार

Summer Trendy Jackfruit Pickle Recipe In Hindi

Summer Trendy Jackfruit Pickle Recipe In Hindi

Summer Trendy Jackfruit Pickle Recipe In Hindi: मध्यप्रदेश का हृदय स्थल है विंध्य क्षेत्र। जहां की प्राकृतिक छटा जहां विश्व प्रसिद्ध है वहीं यहां के पारंपरिक व्यंजनों में विभिन्न प्रकार के ऋतु परक अचार भी प्रसिद्ध है।

विंध्य क्षेत्र में कटहल प्रचुर मात्रा में उगता है और यही वजह है कि कटहल से सैकड़ों खट्टे-मीठे, नमकीन-चटपटे बनाएं जाते हैं जबकि अचार की कैटेगरी में भी कटहल विभिन्न प्रकार से बनाया जाता है जिसमें गर्मियों में कटहल का पनीहा अचार (पनीहा-पानी के आधार पर) बनाया जाता है जो इस मौसम के खास मौकों लोग बनाना पसंद करते हैं जिसे लोग बड़े चाव से न सिर्फ खाते हैं बल्कि मेहमानबाजी में भी इसका आदान-प्रदान रिश्तों को मजबूती देता है। आइए जानें कैसे बनाते हैं विंध्य स्पेशल कटहल का पनीहा अचार।

विंध्य स्पेशल कटहल का पनीहा अचार
बनाने की प्रमुख सामाग्री

विंध्य स्पेशल कटहल का पनीहा अचार बनाने की रेसिपी

विशेष :- विंध्य स्पेशल कटहल का पनीहा अचार ऋतु प्रधान अचार है जो पंद्रह दिन से एक-डेढ़ माह के हिसाब से ही बनाया जाता है और इसे ताज़ा ही खाया जाता है क्योंकि फिर इसका स्वाद पानी की वज़ह से बदल जाता है विंध्य स्पेशल कटहल का पनीहा अचार केवल और केवल विंध्य क्षेत्र के प्रमुख जिलों जैसे रीवा,सतना,सीधी,सिंगरौली आदि क्षेत्रों में प्रमुख रूप से बनाया जाता है बल्कि विंध्य स्पेशल व्यंजनों में भी इसे प्रमुखता प्राप्त है।

Exit mobile version