Summer Skin Care Tips | सिर्फ ₹50 में स्किन केयर, पाइए देसी नुस्खों से समर ग्लो

Summer Skin Care Tips In Hindi

Summer Skin Care Tips In Hindi | गर्मियों की तपती धूप और पसीने से त्वचा बेजान लगने लगती है। बाजार में मिलने वाले महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स हर किसी के बजट में फिट नहीं होते, लेकिन भारत की पारंपरिक देसी रसोई में ऐसे कई नुस्खे छिपे हैं जो मात्र 50 रुपए के अंदर आपको नेचुरल समर ग्लो दे सकते हैं।

खूबसूरत और चमकदार त्वचा पाने के लिए हजारों रुपए खर्च करने की जरूरत बिलकुल भी नहीं। आपकी रसोई में ही वो सब कुछ मौजूद है जो त्वचा को पोषण, ठंडक और निखार दे सकता है। ये देसी नुस्खे न केवल आपके अपने बजट में हैं, बल्कि आपकी त्वचा को नेचुरल तरीके से संवारने का बेहतर तरीका भी हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ असरदार, सस्ते और देसी उपाय।

वीकेंड पर ऐसे बनाकर लगाएं बेसन का फेसपैक

1 बड़ा चम्मच बेसन + 1 छोटा चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे पर 15 मिनट लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और ठंडे पानी से धो लें।
फायदा: यह टैनिंग हटाता है, चेहरे की डेड स्किन को साफ करता है और इंस्टेंट फ्रेशनेस देता है।

बेस्ट है होममेड खीरे का टोनर

1 खीरे को कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें। रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं।

फायदा: त्वचा को ठंडक पहुंचाता है, पोर्स को टाइट करता है और ऑयल कंट्रोल करता है।

खुशबूदार गुलाबजल और नींबू का क्लीनज़र

2 चम्मच गुलाबजल में 4-5 बूंद नींबू का रस मिलाएं। रुई से पूरे चेहरे पर लगाएं।

फायदा: चेहरे की गहराई से सफाई करता है और स्किन को तरोताजा बनाता है।

चावल का आटा और एलोवेरा स्क्रब देगा फेयरनेस

1 बड़ा चम्मच चावल का आटा + 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर स्क्रब तैयार करें। सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें।
फायदा: स्किन की गहराई से सफाई करता है, डेड स्किन हटाता है और निखार लाता है।

आलू का रस चेहरे के डार्क सर्कल्स हटाने के लिए
कच्चे आलू को कद्दूकस करें और उसका रस निकालें। कॉटन पैड से आंखों के नीचे लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें।
फायदा: डार्क सर्कल्स को हल्का करता है और आंखों को ठंडक देता है।

एक्स्ट्रा केयर बिथ अलर्ट

  • फेसपैक लगाने से पहले चेहरे को साफ जरूर करें।
  • कोई भी नुस्खा इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करें।
  • धूप में निकलते समय सनस्क्रीन या दुपट्टा जरूर लगाएं।
  • हफ्ते में 2-3 बार ही फेसपैक लगाएं लेकिन रोज़ नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *