Summer Gardening Tips 2025 | गर्मी का मौसम जहां तेज़ धूप और गर्म हवाओं वाला होता है फिर भी ये अपने साथ एक सुंदर संदेश कि प्रकृति कितनी कलरफुल है हमें बताता है जिसका सिलसिला बसंत ऋतु में ही शुरू हो जाता है जब रंग-बिरंगे फूलों से लदी धरती होती है लेकिन गर्मी आते ही ये कुम्हलाने लगते हैं। लेकिन कुछ ऐसे रंग-बिरंगे फूल हैं जो सिर्फ सर्दियों में हरे-भरे होते हैं।
आप यहां उन्हीं फूलों पर केंद्रित कुछ ख़ास बताएं शेयर कर रहे हैं जो गर्मी के मौसम में भी अपनी ताजगी और सुंदरता से जहां हमारा मन मोह लेते हैं वहीं हमारे गार्डन को भी चार चांद लगा सकते हैं।
समर सीजन में आपकी बगिया में महकेगी बहार, इन फूलों को करें अपनी गार्डन डायरेक्टरी में शामिल।
Summer Gardening Tips 2025 | मुख्य फूलों की सूची
रातरानी
गर्मी के मौसम में शाम होते ही खिलकर अपनी खुशबू बिखेरने वाला ये सबसे लोकप्रिय फूल हो अपनी खुशबू से कूल फील भी देता है।
गुलाबी गुलाब
वैसे तो गुलाब विभिन्न रंगों का होता है लेकिन इसकी खुशबू केवल गर्मी में भी शीतलता महसूस कराती है खुद इतने कोमल हो कर भी गुलाब के फूल गर्मी में यदि नियमित पानी और धूप मिले तो अच्छी वृद्धि करते हैं।
बगीचे और दरवाजे का गुलमोहर
पेड़ पर खिलने वाले फूल बेहद आकर्षक गहरे लाल-नारंगी फूल रंग के होते हैं जो गुच्छों में लगते हैं। गर्मी में आपके बगीचे, दरवाजे और सड़क किनारे छाया और सौंदर्य दोनों देते हैं।
विदेशी ब्रीड का जीनिया
ये बेहद कम देखभाल में अधिक फूल देने वाला पौधा है इसे गमलों में घर के अंदर और बगीचों दोनों स्थानों पर लगाया जा सकता है।
पिटूनियां की रंगत
रंगों की विविधता और खूबसूरत बनावट के लिए प्रसिद्ध पिटूनियां गर्म मौसम का बड़ा शौकीन पौधा है जिसके फूल गर्मियों की दोपहर में ही खिलते हैं।
बेला की बहार
गर्मियों में बेला की मादक खुशबू मन को तरोताजा कर देती है। बेला के फूल पूजा पाठ में भी उपयोगी होते हैं जो भगवान विष्णु और कृष्ण को विशेष रूप से अर्पित किए जाते हैं। ये गर्म मौसम में शाम होते ही ही खिलने और महकने लगते हैं जो आपके बगीचे की शान बढ़ा देंगे।
यह भी पढ़ें; Tips for Beautiful Lips: काले होठों को फिर से बनाएं गुलाबी और मुलायम
कॉसमॉस की बात निराली
कॉसमॉस लंबे समय तक खिलने वाला फूल है ये तितलियों को अन्य फूलों की अपेक्षा ज्यादा आकर्षित करने में सक्षम होता है जो गर्मी के मौसम पसंद होता है यही वजह है कि गर्मियों में खूब खिलता है।
हिबिस्कुस तो हर घर की शोभा
धार्मिक महत्व और औषधीय गुणों से भरपूर जहां देवियों को विशेष पसंद है यही कारण है कि ये हर घर में लगाया जाता है ये ब्यूटी को बरकरार रखने वाला ये फूल विभिन्न रंगों का होता है जो गर्मी के मौसम में भी खिला रहता है।
देशी प्लूमेरिया
सुगंधित और सुंदर फूल प्लूमेरिया आमतौर पर पेड़ों पर खिलते हैं जो गर्मी के मौसम में सड़क किनारे या संस्थानों के बड़े-बड़े बगीचों में पाए जाते हैं इनकी सख्त तासीर के चलते ही इन्हें ऐसे स्थानों पर लगाया जाता है।
विंका का जंका-मंका
ये एक सदाबहार फूल का नाम है, अपने नाम के अनुसार पूरे साल खिलने वाला विंका फूल गर्मियों में खासकर इसकी बहार देखने लायक होती है इसे समर सीजन में अपनी गार्डन फैमिली का हिस्सा जरूर बनाएं।
विशेष :- गर्मियों में यदि बगीचे या छत के गमलों में ये फूल हों, तो न सिर्फ आपका घर रंग-बिरंगा लगेगा बल्कि वातावरण भी खुशबू और जीवंत लगेगा। बशर्ते इन फूलों की देखभाल थोड़ी नियमित हो तो ये तपती गर्मी में भी प्रकृति की ताजगी बनाए रखेंगे।