Summer Gardening Tips 2025: गर्मियों में ऐसे करें पौधों की सही देखरेख

Summer Gardening Tips 2025

पौधों की कंप्लीट देखरेख के लिए इस गार्डन डायरेक्टरी में आपको मिलेगीं वो सारी टिप्स जिससे आप थोड़े समय में भी गार्डन को गर्मियों में भी ताज़गी से भरपूर रख सकते हैं। गार्डेनिंग गाइडेंस में पॉटिंग से लेकर गार्डन के लिए हर टिप्स की मिलेगी गाइडेंस.

मिट्टी और गमलों की जानकारी से होगी सही पॉटिंग

गर्मियों में गार्डेनिंग के लिए उपजाऊ मिट्टी या भूमि का सही चयन बहुत मायने रखता है ताकि पौधों को पानी और हवा पर्याप्त मात्रा में मिल सके.

ये है पॉटिंग मिक्स की सही मात्रा

  • 40% गार्डन सॉयल
  • 30% किचिन वेस्ट कंपोस्ट (कोकोपीट)
  • 20% रेतीली मिट्टी (या मिट्टी में रेत)
  • 10% वर्मी कंपोस्ट (गोबरखाद)
    2) स्पेशल प्लांटेशन के लिए स्पेशल पॉट
  • क्लीयर ड्रेनेज होल
  • गर्मियों में सिर्फ़ कच्ची मिट्टी के गमले बेस्ट हैं
  • समर सीजन है पॉट हो मीडियम साइज क्योंकि छोटे गमले की मिट्टी व पानी जल्दी सूख जाते हैं.

धूप से बचाव के लिए शेडेड हो प्लांटेशन

तेज़ गर्मी में गमलों में लगे पौध पर्याप्त खाद-पानी देने पर भी सूख जाते हैं इसलिए प्लांटेशन के लिए शेड भी प्लान करें.

ऐसे बनाएं शेड

  • डबल ग्रीन नेट से शेड बना कर प्लांटेशन करने चाहिए
  • बांस की लकड़ी या ख़स के टटिए से भी प्लांट शेडिंग बेहतर होगा
  • वहीं उपरोक्त व्यवस्था न होने पर बड़े पौधों के नीचे रखें छोटे पौधों के प्लांट के पॉट.

फिक्स करें पानी देने का सही समय

गर्मियों में गार्डन को तभी तरोताजा रखा जा सकता है जब पानी देने का समय और तरीका भी सही हो क्यों ये पौधों की सेहत का मामला होता है.

  • पौधों को पानी देने का सही समय
  • सुबह 7-8 से पहले
  • शाम को 5-7 के बाद
  • सही तरीके से इस तरह दें पौधों को पानी
  • तेज़ बौछार का पानी पत्तों पर न डालें
  • जड़ों के पास भी पानी फोर्सली न डालें
  • पत्तों पर वीकली स्प्रे बॉटल से स्प्रे करें
  • बड़े पौधों के पास ज़मीन को नम रखने के लिए गड्ढा बना कर पानी भरे.

गार्डन के लिए सुपरफूड है घर की बनी खाद

पौधों समर सीजन में भी ताज़गी भरा रखने के लिए उनका सुपर फूड यानी घर की बनी खाद जरूर दें.
क्योंकि किचन वेस्ट फल-सब्जी व अंडों के छिलके एवं अन्न के धोवन के पानी से ही पौधों का सुपरफूड बनता है.

घर पर ही बनाएं अपने प्लांट का सुपर फूड

किचिन वेस्ट,सूखे पत्ते,चायपत्ती,वेस्ट पेपर,गोबर,मिट्टी और पानी.

कम्पोस्ट खाद बनाने की आसान विधि

  • घर में पड़े वेस्ट ड्रम,बकेट या टब में नीचे छेद बनाएं।
  • एक-एक करके गीले-सूखे कचरे यानी वेस्ट को बिछाकर मिट्टी डालें 4-5 दिनों में हिलाते रहें, 30-45 दिन में आपके गार्डन प्लांट्स का सुपरफूड तैयार हो जाता है।

यदि आप नेचर लवर हैं तो घर में गार्डन तो जरूर होगा। ऐसे में दिनों-दिन बढ़ती तपिश में आपके लिए पौधों की देखभाल चुनौती से भरा होगा। लेकिन गार्डन गाइड की एडवाइजरी से आपकी बहुत मदद होगी।

सही समय से पौधों को खाद, पानी और सुरक्षा दीजिए क्योंकि आपके गार्डन के पौधे सिर्फ़ आपके घर-आंगन की शोभा ही नहीं आपकी ज़िम्मेदारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *