Summer Friendly Makeup Tips 2025: स्पेशल ओकेजन पर समर ट्रेंडी लाइट मेकअप आइडियाज

Summer Friendly Makeup Tips 2025

Summer Friendly Makeup Tips 2025 | समर सीजन में एक तरफ जहां गर्मियों चरम पर होती है वहीं इस सीजन में शादी-विवाह के मौके भी हर किसी के लिए रोज़ ही एक नए लुक में तैयार होने का मौका भी लाते हैं ऐसे में ये लेख आपके बहुत काम आने वाला है।

क्योंकि इसमें ऐसे बहुत सारे वो ट्रेंडी मेकअप आईडियाज होते हैं जिनसे आप न सिर्फ़ सबसे अलग दिखाई देंगे बल्कि समर फ्रेंडली मेकअप टिप्स से इस सीजन में भी लंबे समय तक तरोताजा फीलिंग भी एक अलग फ्रेश पहचान देगा।

इसलिए खास मौकों पर हल्का और ट्रेंडी मेकअप करें जो आपकी खूबसूरती को निखारता है और वो भी,बिना आपको असहज महसूस कराए। आइए जानते हैं ऐसे कुछ आसान और स्टाइलिश लाइट मेकअप आइडियाज जो समर सीजन 2025 में आपके लिए परफेक्ट रहेंगे।

समर सीजन में फाउंडेशन नहीं बल्कि चुनें टिंटेड मॉइस्चराइजर

समर सीजन में फाउंडेशन यदि वॉटर प्रूफ भी है तो भी लंबे समय तक मेकअप नहीं टिकता जबकि टिंटेड मॉइस्चराइजर हल्का कवरेज देता है और आपकी त्वचा को नमी के साथ सूर्य की हानिकारक किरणों से भी बचाता है। यह गर्मियों के लिए फाउंडेशन का बेहतरीन विकल्प है।

नेचुरल लुक के लिए क्रीमी ब्लश

वहीं मेकअप परफेक्ट लुक देता है जो आपके नेचुरल लुक में मैच करे। इसीलिए क्रीम ब्लश, खासकर पीच या रोज़ी टोन में, आपकी त्वचा को प्राकृतिक और हेल्दी चमक देता है। यह पाउडर ब्लश की तुलना में गर्मी में बेहतर दिखता है और देर तक टिकता है।

मैचिंग नहीं,पेस्टल आईशैडो से बनाएं मैच

बात जहां तक आई मेकअप की है तो हम हमेशा अपनी ड्रेस से मैच करता हुआ शेड ही आई शेडो के लिए चुनते हैं लेकिन जहां तक समर सीजन में आई शेडो हमेशा पेस्टल रंग जैसे लैवेंडर, मिंट, कोरल और गुलाबी ही लागाएं क्योंकि ये आपकी आंखों को हल्का और सुंदर बनाते हैं। ये रंग विशेष रूप से गर्मियों में खास तौर पर फ्रेश और माइल्ड मेकअप ही पसंद किए जाते हैं।

समर फ्रेंडली मेकअप में स्मज-प्रूफ आईलाइनर लगाएं

समर सीजन में आई-मेकअप पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि गर्मी और पसीने से आई मेकअप सबसे पहले खराब होने लगता है, इसके लिए वॉटरप्रूफ मस्कारा और स्मज-प्रूफ लाइनर का इस्तेमाल करें ताकि  पार्टी रहने तक आई मेकअप अच्छी तरह से फिक्स रहे।

समर सीजन में मेकअप का सनगार्ड SPF को न करें इग्नोर

आंखें ही नहीं बल्कि आपके लिप्स भी पर्फेक्ट मेकअप के मोहताज होते हैं इसलिए होंठ पर समर फ्रेंडली लिपिस्टिक शेड तो लागाएं ही साथ में लिप बाम या ग्लॉस वो जिसमें SPF हो, क्योंकि होठों को नमी देते हुए उन्हें सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है।  जिसमें कोरल, न्यूड और गुलाबी टोन समर के लिए बेस्ट हैं।

लाइट हाईलाइट देगा नेचुरल लुक

मेकअप के बाद उसे चमकदार लुक देना भी जरूरी है जिसके लिए चेहरे के हाई प्वाइंट्स यानी  उभरे हुए हिस्से जैसे गाल, नाक और भौंहों के ऊपर हल्का लिक्विड हाइलाइटर लगाएं। इससे आपको नैचुरल और ताजा चमक मिलेगी।

लॉन्ग-लास्टिंग समर फ्रेंडली मेकअप टिप्स
लाइटवेट प्राइमर से शुरुआत करें

ऑयल-फ्री और मैटिफाइंग प्राइमर चुनें।
इससे मेकअप टिकेगा और स्किन ऑयली नहीं लगेगी।
BB/CC क्रीम या टिंटेड मॉइश्चराइज़र चुनें
फुल कवरेज फाउंडेशन से बचें। हल्के और SPF युक्त प्रोडक्ट्स गर्मियों में ज्यादा अच्छे रहते हैं।
कंसीलर का सीमित उपयोग
जहां ज़रूरत हो केवल वहीं कंसीलर लगाएं ,जैसे अंडर-आइज़ या पिंपल मार्क्स पर।
मैट फिनिश पाउडर का इस्तेमाल करें
लूज़ या कॉम्पैक्ट पाउडर से फेस को सेट करें ताकि पसीने से मेकअप न बहे।
वॉटरप्रूफ आई मेकअप
वॉटरप्रूफ मस्कारा और जेल लाइनर यूज़ करें ताकि गर्मी और पसीने में भी आई मेकअप बना रहे।
लिक्विड या क्रीम ब्लश/हाइलाइटर
ये पाउडर की तुलना में लंबे समय तक टिकते हैं और फ्रेश ग्लो देते हैं।
लिप टिंट या मैट लिपस्टिक
हेवी और ऑयली लिप प्रोडक्ट्स से बचें,
टिंट या लॉन्ग-लास्टिंग मैट फॉर्मूला अपनाएं।
सेटिंग स्प्रे लगाना न भूलें
एक अच्छी क्वालिटी का सेटिंग स्प्रे मेकअप को लॉक करता है और गर्मी में भी लुक को स्मज-फ्री रखता है।
ब्लॉटिंग पेपर रखें साथ में
दिनभर ऑयल कंट्रोल के लिए ब्लॉटिंग पेपर बहुत मददगार होते हैं।
हाइड्रेटेड रहें
स्किन की नैचुरल चमक बनाए रखने के लिए खूब पानी पिएँ और स्किनकेयर रूटीन फॉलो करें।

विशेष :- गर्मी के मौसम में हल्का और सांस लेने वाला मेकअप ही बेहतर रहता है। SPF, हल्के रंग और कम उत्पादों के साथ आप किसी भी खास अवसर पर खुद को खूबसूरत और फ्रेश फील वाला मेकअप कर सकतीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *