Summer Fashion Tips 2025 | समर सीजन फ़ैशन-स्टाइल विथ फ्यूजन फॉलो करें, कूल दिखने के स्मार्ट टिप्स

Summer Fashion Tips 2025

Summer Fashion Tips 2025 In Hindi | गर्मियों का मौसम आते ही खान-पान का अंदाज़ जहां बदल जाता है वहीं पहनावे में भी ताज़गी छा जाती है। इस मौसम में खूबसूरत और फिट दिखना थोड़ा चुनौतियों भरा ज़रूर है लेकिन ये आसान भी हो सकता है। समर आऊटफिट में किस फैब्रिक मेटिरियल को चूज करें, ये बहुत महत्वपूर्ण है।

समर ड्रेसेज में रंगों का चुनाव भी सामने खड़ी चुनौती जैसा है। इसलिए समर सीजन के आऊटफिट में सही कपड़ों और रंगो का चुनाव,तभी इस मौसम में भी ट्रैंडी व स्टाइलिश दिखेंगे जो स्टाइल के साथ कंफर्ट फील भी देंगे।

गर्मियों में सूती और लिनेन व रेयॉन जैसे फैब्रिक्स उपयुक्त होते हैं, लाइट वेट के चलते ये कपड़े को सांस ले सकते हैं और ये पसीने को भी एब्जॉर्ब करते हैं जिससे दिनभर ताज़गी बनी रहती हैं।

समर सीजन में आऊटफिट हल्के यानी पेस्टल कलर के होंगे तो कंफर्ट फील देंगे। हल्के रंग गर्मी को खुद में अवशोषित नहीं करते जबकि डार्क कलर पहनने से इसके उल्टे इफेक्ट तेज़ गर्मी से त्वचा झुलस सकती है इसलिए समर सीजन में पेस्टल शेड्स यानी हल्के रंग जैसे सफ़ेद,पैरेंट् ग्रीन,बेबी पिंक,ऑफ व्हाइट,स्काई ब्लू,मिंट ग्रीन,लेवैंडर जैसे शेड्स कूल टच देंगे।

गर्मियों का मौसम बेहद उबाऊ होने की वज़ह से हमारी पर्सनालिटी को फीका कर सकती है। इसलिए जरूरी है कि समर में भी स्टाइलिश आऊटफिट पहनने से पहले, वेदर पर फोकस करते हुए वन पीस,मैक्सी,फ्लोरल प्रिंट कुर्ती, फ्लाइंग ड्रेसेज में फ्रॉक,शॉर्टस,प्लाजो, लाइटवेट व ब्रीदबल हों जो गर्मी में कंफर्ट फील कराए और तरोताजा भी रखेंगे।

फैशन और मौसम में बड़ा गहरा नाता होता है। लड़की हों या लड़की स्टाइलिश दिखना सब के लिए जरूरी है। जिसमें अब लड़कों के लिए भी समर सीजन के ट्रेंडी ड्रेसेज हैं जो हल्के रंगों के कुर्ते,टी शर्ट्स और शॉर्ट कुर्ती के साथ जींस काफी कंफर्टेबल समर आऊटफिट है।

भले ही सन ग्लासेस फैशनेबल एसेसरीज है लेकिन समर सीजन में ये आंखों की सुरक्षा कवच होते हैं। जबकि स्टाइलिश सनग्लासेज हों तो ऑल ओवर पर्सनालिटी समर सीजन में भी उभर जाती है। फंकी कैप हों या स्ट्रॉ हैट, लू के थपेड़ो से सेफ रखने के साथ हमारे लुक को ट्रैंडी भी बनाते हैं।

गर्मियों में मेकअप बहुत सोच समझ कर लगाना चाहिए। पसीने और सनस्क्रीन व क्रीम में चिपके धूल मिट्टी के बारीक कण पिंपल्स को जन्म दे सकते हैं इसलिए गर्मी में है वी मेकअप से बचें। बीबीक्रीम, वाटरप्रूफ मस्कारा और लिप बाम काफी हैं। डेली स्किन केयर से आप फ्रेश और खूबसूरत दिखेंगे। इसलिए स्किन को हाइड्रेट रखें खूब पानी पिएं,मौसम फलों में तरबूज़, खरबूजा,संतरा ,लीची पानी दार फलों का सेवन खूब करें और समर में भी तरोताजा, ख़ूबसूरत बनें रहें ध्यान रहे सनस्क्रीन लोशन लगाना न भूलें।

गर्मियों के मौसम में पैक शूज़ पैरों को पसीना-पसीना कर सकते हैं। लंबे समय तक बंद रहने पर फंगल इन्फेक्शन भी हो सकता है। सही होगा कि समर सीजन में कंफर्ट वॉकर पर भी फोकस रखा जाए जिसमें स्लिप-ऑन, सैंडिल या क्रॉक्स जैसे फुटवियर समर में भी स्टाइल का मज़ा देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *