Summer Face Pack For Skin: गर्मियों में अपनाएं ये 5 होममेड फेस पैक, स्किन बनेगी शीशे सी चमकदार

Summer Face Pack For Skin

Summer Face Pack For Skin: गर्मियों के आते ही चेहरे का झुलसना शुरू हो जाता है। तेज गर्मी और धूप की वजह से स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ने लगती है और टैनिंग की परेशानी भी बढ़ जाती है। आज के इस लेख में हम आपको इन्हीं सारी परेशानियों से छुटकारे के उपाय बताने वाले हैं। जी हां, आज हम आपको बताएंगे कि गर्मियों में आप अपनी स्किन के ग्लो को कैसे मेंटेन कर सकते हैं और गर्मियों में किस प्रकार अपनी स्कीन हाइड्रेट(skin hydration face pack) कर स्किन प्रॉब्लम से बच सकते हैं?

Summer Face Pack For Skin
Summer Face Pack For Skin

आज के इस लेख में हम आपको 5 होममेड फेस(homemade face pack)पैक बताने वाले हैं। यह फेस पैक आपकी स्किन को की डीप क्लींजिंग करते हैं और आपकी स्किन को बैक्टीरिया से सुरक्षा प्रदान करते हैं। इस फेस पैक को लगाने से जहां आपकी स्किन पर ग्लो आता है वही स्किन की हाइड्रेशन भी होती है।

गर्मियों में इस्तेमाल किए जाने वाले 5 होममेड फेस पैक

गुलाब जल के साथ एलोवेरा जेल: गर्मियों में यदि आप एलोवेरा जेल में गुलाब जल में मिलाकर इसे अपनी स्किन पर लगाते हैं तो यह आपको सनबर्न से आराम देता है और स्किन की ड्राइनेस को भी खत्म कर देता है।

दही और खीरे का फेस पैक: गर्मियों में यदि आप दही में खीरे को कद्दूकस कर मिला लेते हैं और इसे स्किन पर लगाकर 30 मिनट तक रख लेते हैं तो यह फेस पैक आपकी स्किन के लिए एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है जिससे डेड स्किन दूर होती है और ग्लो भी आता है।

और पढ़ें: Tamarind Juice Benefits: इमली के जूस से पाएं खूबसूरत त्वचा और गर्मी से छुटकारा

नीम और हल्दी का फेस पैक: गर्मी में यदि आप नीम के पत्ते पीसकर इसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लेते हैं और इस पेस्ट को अपने स्किन पर लगाते हैं तो यह पेस्ट आपकी स्किन को डीप क्लींजिंग करता है और आये दिन होने वाले पिंपल और बैक्टीरिया परेशानियों को दूर कर देता है।

दूध और हल्दी का फेस पैक: गर्मी के दिनों में यदि आप अपने फेस पर दूध में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर लगते हैं तो इससे स्किन में पलने वाले बैक्टीरिया तो खत्म हो ही जाते हैं साथ ही दूध आपके स्किन की टैनिंग भी दूर कर देता है।

गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक: यदि आप मुल्तानी मिट्टी का पाउडर बनाकर इसमें गुलाब जल मिलाकर यदि आप अपने फेस पर लगाते हैं तो यह आपकी स्किन को ठंडक प्रदान करता है और टैनिंग दूर करते हुए स्किन का ग्लो बढ़ाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *