गर्मियां आ गई हैं इस समय तो लगता है की पानी के साथ खेलते रहें, या बर्फ़ीली जगहों में जाकर Snow Fall का लुत्फ़ उठाएं लेकिन ये सब कहने में आसान लगता है, जब बात वाकई में घूमने जाने की आती है तो सबसे पहले दिमाग बजट पर चला जाता है क्योंकि हर क्षेत्र में मंहगाई है ऐसे में जेब मजबूत होगी तभी जाया जा सकता है लेकिन आज हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स बताने वाले हैं जिससे आप कम बजट में अपना Plan कर सकते हैं और Partner के साथ Trip पर जा सकते हैं.
Couple Budget Travel
अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज आपको कुछ Secrets Tricks के बारे में बतायेंगे जो आपकी यात्रा को सस्ता बना सकते हैं. जी हां Smart Saving, बेहतर प्लानिंग, रिवॉर्ड पॉइंट्स और ऑफ-सीजन ट्रैवल के जरिए एक यादगार और किफायती वेकेशन एंजॉय कर सकते हैं. Honeymoon हो या Romantic Trip, इसके लिए बजट सेट करके उसे यादगार बना सकते हैं. चाहे वो पहली ट्रिप हो, हनीमून की मीठी शुरुआत, गर्मियों की छुट्टी हो या बस यूं ही प्लान किया गया एक रोड ट्रिप-हर मोड़ पर एक नई कहानी जुड़ती है.
बिना जेब ढीली किए होगी यात्रा
गौरतलब है कि, ऐसी ट्रिप्स को खास बनाने के लिए जेब ढीली करने की जरूरत नहीं है बस थोड़ा दिमाग से खेलने की जरूरत है और कुछ छोटे-छोटे स्टेप्स अपनाए जाएं, तो कम बजट में भी बड़े मजे के साथ घूमा जा सकता है. तो अगर आप भी पार्टनर के साथ एक यादगार ट्रैवल प्लान करना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं वो आसान और स्मार्ट तरीके जो आपकी जर्नी को बना सकते हैं बजट-फ्रेंडली और यादगार….
Travel Saving Fund अलग से करें तैयार
आप जब भी घूमने जाते हैं तभी आपको बजट की याद आती है ऐसे में आपको सिर्फ ट्रैवल के लिए एक अलग सेविंग अकाउंट खोलने की जरूरत है और हर महीने दोनों उसमें एक तय अमाउंट डालें. इस तरह सेविंग आसान हो जाएगी और आपका ड्रीम वेकेशन जल्द हकीकत बन सकता है.
Savings बताएगी कौन सी Destination plan करना है
ये सबसे अच्छी प्लानिंग का हिस्सा है, जी हाँ अक्सर लोग पहले डेस्टिनेशन तय कर लेते हैं और फिर उतनी सेविंग करने में परेशान होते हैं. बेहतर ये है कि पहले देखें आपने कितना पैसा जोड़ा है, फिर उसी के अनुसार कोई बजट-फ्रेंडली जगह चुनें. इससे ट्रिप के दौरान फाइनेंशियल स्ट्रेस नहीं होगा.
Credit Card Reward Point Lounge access का करें इस्तेमाल
यदि आप क्रेडिट कार्ड उपयोग करते हैं, तो उससे शॉपिंग करते वक्त मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स को फ्लाइट, होटल या खाने-पीने पर डिस्काउंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. ध्यान रहे कि हर महीने कार्ड का बिल समय पर चुकाएं ताकि ब्याज न देना पड़े और अपने lounge access को सटीक जगह उपयोग करें.
Off Season में करें Travel
आपको बता दें की ऑफ-सीजन में तो Flight, Hotel और घूमने की चीजों पर डिस्काउंट मिल जाता है. साथ ही भीड़ भी कम होती है और आपको ज्यादा रिलैक्सिंग एक्सपीरियंस मिलता है. अक्सर आप Season वाली जगहों में जाते हैं तो उस समय रेट हाई रहते हैं इसलिए season में जाने से बचें और कोशिश करें की जब आप जा रहे हों तो वीकेंड भी ना हो.
सही और सस्ते Hotel Room का चयन करें
अक्सर लोग दिखावे में Luxury hotel ले लेते हैं लेकिन होटल में लोग सिर्फ रात बिताने आते हैं दिन का समय तो वो अपने घूमने खाने पीने और अन्य एक्विटी में लगा देते हैं. आप Local Homestay या छोटे Guest house में रुक सकते हैं यह सस्ता भी होता है और वहां की असली संस्कृति को समझने का मौका भी देता है. इससे आपकी ट्रिप और ज्यादा यादगार बनती है.
Travel Insurance जरूर लें
Travel insurance को नजरअंदाज बिल्कुल भी ना करें, ये बहुत जरूरी होता है. Flight Cancellation, Bags खो देना या Medical Emergency जैसी अनचाही परेशानियों में ये आपके लिए सुरक्षा कवच बन सकता है. इसके साथ ही लाइफ इंश्योरेंस भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है, जिससे ट्रैवल के दौरान मन की शांति बनी रहती है. साथ में ट्रैवल करना मजेदार, यादगार और बजट में भी पॉसिबल है. बस थोड़ी सी स्मार्ट प्लानिंग और सेविंग से आपकी ड्रीम ट्रिप जल्दी ही सच हो सकती है. तो अगर भविष्य में आप भी कहीं का प्लान करने वाले हैं तो आप इन आसान से उपायों को आजमा सकते हैं.