Summer Aloevera Skin Gel: गर्मियों के मौसम में त्वचा की देखभाल काफी जरूरी हो जाती है क्योंकि तेज धूप, गर्म हवाएं और बदलता हुआ तापमान त्वचा को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में हम सभी के लिए जरूरी हो जाता है कि हम गर्मियों में अपनी त्वचा की एक्स्ट्रा देखभाल करें और ऐसे में आप सब गर्मियों में आसानी से मिलने वाले इस प्राकृतिक जेल का भी उपयोग कर सकते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं एलोवेरा जेल की जो एलोवेरा के पौधे से प्राप्त हो जाता है(aloe vera gel uses)।

गर्मियों में ऐलोवेरा जेल लगाने के फायदे(aloe vera gel benefits)
एलो वेरा न केवल आपकी स्किन को ठंडक प्रदान करता है बल्कि यह आपकी स्किन को स्वस्थ और चमकदार भी बनाने में मदद करता है। एलोवेरा जेल में 98% तक पानी होता है जो त्वचा को हाइड्रेट(aloe vera skin hydration) करने का काम करता है। यह गर्मी की वजह से आने वाले रैशेज को भी कम करता है और इन्फ्लेमेशन को भी ठीक करता है।इसके साथ ही एलोवेरा एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होता है जो पिंपल्स की रोकथाम करता है।
और पढ़ें: Summer Skin Care Routine: गर्मियों में कैसे करें स्किन की देखभाल
गर्मियों में एलोवेरा के उपयोग करने के तरीके (how to apply aloe vera gel)
एलोवेरा जेल: गर्मियों में एलोवेरा के पौधे से उसका ,जेल निकालकर आप सीधे अपने फेस पर लगा सकते हैं। इसे 15 20 मिनट तक छोड़ने के बाद आप गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो सकते हैं।
फेस पैक में जेल मिलाएं: गर्मियों में आप किसी भी फेस पैक में एलोवेरा जेल मिलाकर भी अपने स्किन पर लगा सकते हैं यह आपकी त्वचा को डीप मॉइश्चराइज करने में मदद करता है।
गुलाब जल के साथ मिलाकर: गर्मियों के दिनों में आप गुलाब जल, एलोवेरा जेल और शहद के लेप को भी अपने स्किन पर लगा सकते हैं।
नाइट क्रीम के रूप में: गर्मियों के दिनों में एलोवेरा जेल को आप मॉइश्चराइजर या नाइट क्रीम के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह रात भर आपके स्किन पर काम करता है और सुबह ताजी और चमकदार स्किन देता है।
एलोवेरा जेल लगाने से पहले कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए (aloe vera sensitive skin)
- एलोवेरा के पौधे से सीधा जेल निकालकर लगाने वाले लोगों को एलोवेरा जेल अपने स्किन पर लगाने से पहले एलर्जी टेस्ट करना अनिवार्य है।
- यदि एलोवेरा जेल लगाने के बाद स्किन पर किसी प्रकार की कोई जलन खुजली नहीं आती तो एलोवेरा ऐसे लोगों के सेफ होता है।
- परन्तु यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है तो एलोवेरा जेल लगाने से पहले यह सेंसटिविटी टेस्ट करना अनिवार्य है।
- वही एलोवेरा जेल लगाने के बाद सीधा धूप में जाने से बचें क्योंकि कुछ लोगों में
- फोटोसेंसिटिविटी के ज्यादा होने की वजह से सनबर्न की संभावना भी बढ़ जाती है।