Site icon SHABD SANCHI

वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई नासिक में दुर्घटनाग्रस्त, क्रैश होकर खेत में गिरा, दोनों पायलट सुरक्षित

Sukhoi fighter jet crashes

Sukhoi fighter jet crashes

IAF’s Sukhoi fighter jet crashes in Nashik: एयरफोर्स का सुखोई फाइटर जेट नासिक में क्रैश हो गया। वायुसेना का यह लड़ाकू विमान सुखोई मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में गिर गया। हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बताये जा रहे हैं। नासिक रेंज के विशेष महानिरीक्षक डीआर कराले के मुताबिक सुखोई Su-30MKI विमान के पायलट और को-पायलट हादसे के बाद सुरक्षित बाहर निकल आए। विमान शिरसगांव गांव के पास क्रैश होकर एक खेत में गिरा। बतादें कि सालभर के अंदर एयरफोर्स के फाइटर जेट का यह पांचवां हादसा है।

सालभर में हुए एयरफोर्स के फाइटर जेट के हादसे
फरवरी 2024 में जैसलमेर में तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया था। बतादें कि राजस्थान के पोकरण में हुए ‘भारत शक्ति युद्धाभ्यास’ में शामिल तेजस 27 फरवरी को क्रैश हो गया था। यह जैसलमेर से करीब 2 किमी दूर जवाहर नगर स्थित भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा। गनीमत थी कि हॉस्टल के उस कमरे में कोई नहीं था। इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

दिसंबर 2023 में तेलंगाना में एयरफोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था। भरतीय वायुसेना का एक ट्रेनिंग विमान तेलंगाना में क्रैश हो गया था। जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई। जिसमें से एक ट्रेनर थे जो नए कैडेट को प्लेन उड़ाना सिखा रहे थे।

जून 2023 में कर्नाटक के चामराजनगर में IAF का सूर्य किरण एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था। भारतीय वायु सेना का सूर्य किरण ट्रेनर विमान एक जून को कर्नाटक के चामराजनगर जिले के भोगपुरा गांव में क्रैश हुआ था। इस दौरान जेट में सवार दोनों पायलट पैराशूट के सहारे सफलतापूर्वक बाहर निकल गए थे।

मई 2023 में राजस्थान में वायुसेना का मिग-21 क्रैश हुआ था। इसके घर पर गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। हालांकि पायलट सुरक्षित बच गया था। यह हादसा 8 मई को राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास हुआ था। भारतीय वायु सेना का यह विमान सूरतगढ़ में वायु सेना स्टेशन से उड़ा था। अचानक इसमें खराबी आ गई जिससे फाइटर जेट बहलोल नगर इलाके में एक घर पर जा गिरा।

Exit mobile version